10 मार्च को ब्रिगेड में ‘जनगर्जन सभा’ से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी तृणमूल कांग्रेस
लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस कुछ केंद्रीय योजनाओं की बकाया राशि राज्य को नहीं दिये जाने व केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे कथित भेदभाव के विरोध में यहां ब्रिगेड में सभा करेगी.
लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस कुछ केंद्रीय योजनाओं की बकाया राशि राज्य को नहीं दिये जाने व केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे कथित भेदभाव के विरोध में यहां ब्रिगेड में सभा करेगी. रविवार को इसका एलान किया गया. यह सभा 10 मार्च को होगी और इसका नाम ‘जनगर्जन सभा’ दिया गया है.
Table of Contents
10 मार्च को 11 बजे ब्रिगेड चलो का तृणमूल ने किया आह्वान
सभा को लेकर तृणमूल ने सोशल मीडिया पर सभा व रैली के कार्यक्रम को लेकर एक फोटो भी जारी किया है, जिसमें 10 मार्च की सुबह 11 बजे से ब्रिगेड चलो के आह्वान के साथ ‘जनगर्जन सभा’ आयोजित करने की घोषणा की गयी है. तस्वीर में मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की भी तस्वीर है.
2024 का युद्ध शुरू
फोटो में यह भी लिखा गया है- 2024 का युद्ध शुरू. यानी यह स्पष्ट है कि 10 मार्च को ब्रिगेड की मेगा बैठक से तृणमूल व्यावहारिक रूप से लोकसभा चुनाव के लिए अभियान शुरू करने व चुनाव का बिगुल फूंकने जा रही है. सभा में मुख्य वक्ता ममता बनर्जी ही होंगी, ऐसा कहा जा रहा है.
बंगाल से ‘बाहरी उत्पीड़कों’ को बाहर निकालने का संकल्प : अभिषेक बनर्जी
तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने ‘एक्स’ पर कहा कि ‘जनगर्जन सभा‘ शीर्षक वाली रैली बंगाल से ‘बाहरी उत्पीड़कों’ को बाहर निकालने का संकल्प भी लेगी. उन्होंने भाजपा और उसके राष्ट्रीय नेताओं के परोक्ष संदर्भ में यह टिप्पणी की है, जो विभिन्न मुद्दों पर राज्य का दौरा कर रहे हैं. इसके पहले तृणमूल ने वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले ब्रिगेड में सभा की थी. सभा में भाजपा विरोधी दलों के कुछ नेता दूसरे राज्य से भी आये थे.