Howrah Lok Sabha Seat : पश्चिम बंगाल के हावड़ा लोकसभा क्षेत्र (Howrah Lok Sabha Seat) से तृणमूल उम्मीदवार पिछले चार बार से जीत रहे हैं. 2009 में अंबिका बनर्जी के तृणमूल के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी 2013 का उपचुनाव, 2014 और 2019 का आम चुनाव जीत चुके हैं. तृणमूल की ओर से एक बार फिर से उन पर ही भरोसा जताया गया है. हावड़ा लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल के किले में सेंध लगाने के लिए भाजपा ने हावड़ा नगर निगम के पूर्व मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती को मैदान में उतारा है. इधर माकपा ने एडवोकेट सब्यसाची चटर्जी को टिकट दिया है. मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद जतायी जा रही है.
हावड़ा लोकसभा सीट पर एक नजर
करीब 500 वर्ष पुराना शहरी क्षेत्र हावड़ा, हुगली नदी के तट पर स्थित है. कोलकाता के बिल्कुल करीब इस लोकसभा क्षेत्र में 25 फीसदी से अधिक गैर बांग्लाभाषी मतदाता बताये जाते हैं, जिनमें अधिकांश राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश से हैं. यहां पर अनुसूचित जाति के 9.85 % , अनुसूचित जनजाति 0.35 % व सामान्य व अन्य 89.80 % लोग है. लगभग 84 % लोग साक्षर है. जिसमें पुरुष लगभग 51.73 % और महिलाएं 48.26 % है. मकानों की संख्या 472400 है.
2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
2019 के लोकसभा चुनाव में प्रसून बनर्जी को भी तृणमूल ने उम्मीदवार बनाया था. रंतिदेव सेनगुप्ता ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. 1999 के चुनाव में इस केंद्र पर मुख्य रूप से तृणमूल और भाजपा के बीच मुकाबला हुआ था. तृणमूल उम्मीदवार प्रसून को 5 लाख 76 हजार 711 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी रंतिदेव को 4 लाख 73 हजार 16 वोट मिले. प्रसून बनर्जी 1 लाख 3 हजार 695 वोटों से जीते. 2019 के चुनाव में इस केंद्र पर 12 लाख 22 हजार 708 वोट पड़े थे.
2014 के लोकसभा चुनाव के परिणाम पर एक नजर
2014 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार बनाया. श्रीदीप भट्टाचार्य ने सीपीएम के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वहीं, बीजेपी ने अभिनेता जॉर्ज बेकर को उम्मीदवार बनाया है. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार करीब 2 लाख वोटों से जीते. विजेता प्रसून बनर्जी को 4 लाख 88 हजार 461 मिले. दूसरे स्थान पर रहे श्रीदीप भट्टाचार्य को 2 लाख 91 हजार 505 वोट मिले. वहीं तीसरे स्थान पर रहे जॉर्ज बेकर को 2 लाख 48 हजार 120 वोट मिले. 11 लाख 25 हजार 728 मतदाताओं ने मतदान किया था.
हावड़ा के 07 विस क्षेत्र
- बाली तृणमूल डॉ राणा चटर्जी
- हावड़ा उत्तर तृणमूल गौतम चौधरी
- हावड़ा मध्य तृणमूल अरूप राय
- शिवपुर तृणमूल मनोज तिवारी
- हावड़ा दक्षिण तृणमूल नंदिता चौधरी
- सांकराइल तृणमूल शीतल कुमार सरदार
- पांचला तृणमूल गुलशन मल्लिक
मतदाताओं के आंकड़े
- कुल मतदाता 1633207
- पुरुष मतदाता 852987
- महिला मतदाता 780194
- थर्ड जेंडर 000026