Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में मंगलवार देर रात से ही पूरे राज्य में बारिश (Rain) हो रही है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि यह बारिश शुक्रवार तक जारी रह सकती है. दक्षिण बंगाल के जिलों के साथ-साथ उत्तर बंगाल के जिले में भी बारिश जारी रहेंगी. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बंगाल के जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की वजह से गरज के साथ बारिश हो सकती है. बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. कोलकाता और जिलों में हल्की तो कहीं मध्यम बारिश जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि लगातार दो-तीन दिनों तक बारिश होने से तापमान में बदलाव की संभावना है.
रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक हो सकती गिरावट
अगले दो-तीन दिनों में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.बुधवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस है. जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. बुधवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मंगलवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस था. जो सामान्य तापमान से चार डिग्री कम है.
Pm Narendra Modi News: बेतिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12800 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात
दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना
बुधवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. गुरुवार को उत्तर 24 परगना, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया जिलों के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बाकी दक्षिणी जिले भी हल्की बारिश से भींग सकते हैं. बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों के साथ-साथ दक्षिण तटीय उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है.
होली में झारखंड, बिहार, यूपी व बंगाल जाना होगा आसान, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, जल्द करा लें बुकिंग
बुधवार से शुक्रवार तक जिलों में बारिश रह सकती है जारी
दक्षिण बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल के जिलों में भी बारिश की संभावना है. बुधवार से शुक्रवार तक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से राज्य भर में तापमान में फिर से बदलाव होने की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा, कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों, झारखंड से दक्षिण असम तक फैला हुआ है.इसके परिणामस्वरूप बंगाल की खाड़ी से आने वाली जलवाष्प अगले दो से तीन दिनों तक राज्य में बरसती रहेगी.
Bengal Weather Forecast : ठंड से कांप रहा बंगाल, शीतलहर की चेतावनी, कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम