तारकेश्वर शिव मंदिर का लिया जायजा

रविवार और सोमवार को तारकेश्वर मंदिर में लगभग 10 लाख लोगों के आने की संभावना है.

By News Desk | July 27, 2024 1:00 AM

हुगली. रविवार और सोमवार को तारकेश्वर मंदिर में लगभग 10 लाख लोगों के आने की संभावना है. इसे देखते राज्य के पंचायत विभाग के प्रिसिंपल सेक्रेटरी पी उल्गनाथन ने मंदिर परिसर का जायजा लिया. इस दौरान हुगली के हरिपाल पंचायत समिति कार्यालय में एक आपातकालीन प्रशासनिक समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता श्री उल्गनाथन ने की. इस दौरान बिजली विभाग, जल विभाग, दमकल विभाग, नगरपालिका, हुगली जिला परिषद, ग्राम पंचायत के सदस्यों को उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिये. मौके पर राज्य के मंत्री बेचराम मन्ना, जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, हुगली जिला ग्रामीण पुलिस के अधीक्षक कामनाशीष सेन, डीसी श्रीरामपुर अर्णव घोष, तारकेश्वर विधायक रामेंदु सिंह राय, हरिपाल के विधायक डाॅ करबी मन्ना, चांपदानी विधायक अरिंदम गुइन, एडीएम जिला परिषद अदिति चौधरी, श्रीरामपुर के एसडीओ शंभुद्वीप सरकार, चंदननगर के एसडीओ विष्णु दास और वैद्यवाटी चेयरमैन पिंटू महतो आदि उपस्थित थे.

बैठक में जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने सभी पंचायतों को तारकेश्वर वैद्यवाटी रोड में बिजली, पानी, एंबुलेंस, मेडिकल कैंप और शौचालय निर्माण का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version