जिला अस्पताल में रोगी लेकर पहुंचे टोटोवाले से प्रवेश शुल्क लिये जाने पर उठे सवाल

भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने जतायी आपत्ति, एक्स पर डाला रोगी को लेकर पहुंचे टोटोवाले का वीडियो

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:32 PM

आसनसोल.

आसनसोल जिला अस्पताल में रोगी को लेकर पहुंचे टोटोवाले से प्रवेश शुल्क लिये जाने पर भाजपा ने सवाल उठाया है. पूर्व मेयर व भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने अपने एक्स हैंडल पर जिला अस्पताल में रोगी को लेकर पहुंचे टोटो चालक फैयाज अहमद का वीडियो पोस्ट किया है. लिखा है कि यह बिल्कुल अमानवीय है. यह वो आसनसोल नहीं है, जिसके सपने हमने देखे थे. इस पोस्ट को कई लोगों ने लाइक किया, तो कई अन्य ट्रोल भी कर रहे हैं. बताया गया है कि टोटो चालक फैयाज अहमद रोगी को लेकर जब आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचा, तो उससे 20 रुपये का प्रवेश-शुल्क लिया गया. उसने बताया कि कुछ गंभीर रोगी होते हैं, जिन्हें अस्पताल के गेट पर नहीं छोड़ा जा सकता. इसलिए आपातकालीन वार्ड के प्रवेश-द्वार तक टोटो लाना पड़ता है. लेकिन टोटो व ऑटोवालों से प्रवेश-शुल्क लेने पर दिक्कत होगी. एक मरीज को अस्पताल छोड़ने का 20 रुपये ही किराया मिलता है और वो भी प्रवेश-शुल्क में चला जायेगा, तो क्या बचेगा. ऐसे में गंभीर रोगी को भी अस्पताल के अंदर ले जाने से टोटो व ऑटोवाले किनारा करने लगे हैं. वे मरीज को बाहर गेट पर उतार कर चले जाते है. वहीं, इस बाबत आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद दास ने कहा कि अस्पताल में रोगियों को लाने और ले जाने के लिए कई एंबुलेंस उपलब्ध हैं. कुछ निजी कारें भी आवाजाही करती हैं. अस्पताल परिसर में ही ये गाड़ियां पार्क कर दी जाती हैं. सबसे बड़ी समस्या यह है कि अस्पताल परिसर में मुख्य प्रवेश-द्वार पर ऑटो व टोटो जहां -तहां पार्क कर दिये जाते हैं. ऐसे में रोगियों को लेकर अस्पताल आनेवाले वाहनों को काफी दिक्कत होती है. यह भी कहा कि अगर अस्पताल परिसर मे कोई भी ऑटो या टोटो पेशेंट को लेकर आता है और उसे छोड़ कर चला जाता है, तो उसके लिए अस्पताल प्रशासन को समस्या नहीं है. उनसे कोई पार्किंग के नाम पर 20 रुपये नहीं ले सकता है. लेकिन यदि अस्पताल के अंदर या मुख्य द्वार पर इधर -उधर ऑटो या टोटो लगाने या लाने पर कोई यहां का कर्मचारी वसूली करता है, उसके खिलाफ अस्पताल प्रशासन कार्रवाई करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version