रानीगंज.
बल्लभपुर, एगरा ग्राम पंचायत अंतर्गत बांसतला इलाके के दुर्गा मंदिर के सभागार में बुधवार को टोटो यूनियन की एक बैठक हुई. आइएनटीटीयूसी के बैनर तले इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक ने की. इस दौरान हाल ही में प्रशासन द्वारा टोटो चालकों के लिए बनाए गये नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. यह भी बताया गया कि किस तरह से टोटो चालक नियमों का पालन करते हुए अपने लिए जरूरी कागजात बना सकते हैं. अभिजीत घटक ने कहा कि प्रशासन की तरफ से टोटो चालकों के लिए कुछ नियम बनाये गये हैं. बैठक में टोटो चालकों को उन नियमों के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी को भी बेरोजगार नहीं करना चाहता. लेकिन इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को भी सुचारू करना जरूरी है. इन दोनों चीजों के बीच समन्वय बनाने के लिए ही प्रशासन की तरफ से कुछ नियम बनाये गये हैं. जिनका पालन सभी टोटो चालक को करना होगा. टोटो यूनियन से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि हाल ही में प्रशासन द्वारा टोटो चालकों के लिए जो नये नियम बनाये गये हैं.उनकी इसी कशमकश को दूर करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में कागजातों को बनाने के खर्च पर भी चर्चा हुई. कहा गया कि इन कागजातों को बनाने में अगर बहुत ज्यादा खर्च होगा तो टोटो चालकों के लिए मुश्किल होगी. कितना खर्चा होगा यह फिलहाल नहीं बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है