न्यू मार्केट इलाके में टाउन वेंडिंग कमेटी ने किया सर्वे

हॉकर नियंत्रण के लिए पहचान पत्रों की जांच हुई शुरू

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 2:18 AM

कोलकाता. महानगर में हॉकरों की संख्या पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कोलकाता नगर निगम की टाउन वेंडिंग कमेटी ने गरियाहाट के बाद अब न्यू मार्केट इलाके में सर्वेक्षण शुरू किया है.

सोमवार को मेयर परिषद सदस्य व कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने न्यू मार्केट का सर्वे किया. इस दौरान हॉकरों के वोटर आइडी कार्ड एवं आधार कार्ड की जांच की गयी. देवाशीष कुमार ने हॉकरों को फुटपाथ के एक तिहाई हिस्से पर ही बैठने की नसीहत थी.देवाशीष कुमार ने बताया कि न्यू मार्केट की स्थिति पहले से बेहतर हैं. पहले लोग न्यू मार्केट में प्रवेश नहीं कर पाते थे. अवैध पार्किंग के लिए भी पुलिस को कार्रवाई करने को कहा गया है.

हर हॉकर को दिया जायेगा वेंडिंग सर्टिफिकेट

श्री कुमार ने बताया कि राज्य सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एक ऐप तैयार कर रहा है. प्रत्येक हॉकर को वेंडिंग सर्टिफिकेट दिया जायेगा. हॉकरों का फोटो और पहचान पत्र ऐप पर अपलोड किया जा रहा है. इससे कोई भी हॉकर दूसरे व्यक्ति को स्टॉल किराये पर नहीं दे सकेगा. साथ ही हॉकरों की संख्या भी नियंत्रित रहेगी. किसी हॉकर को हटाया नहीं जायेगा. सोमवार को ही बार्टरम स्ट्रीट में भी अभियान चलाया गया है. सर्वे के दौरान यह पूछा जा रहा है कि हॉकर कब से डाला लगा रहे हैं, उनका नाम-पता एकत्रित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version