डीएसपी में रिसी विषाक्त गैस दो स्थायी कर्मचारी बीमार

बीमार कर्मचारियों के नाम उत्तम मुर्मू व स्वरूप घोषाल बताये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 1:59 AM

दुर्गापुर. दुर्गापुर स्टील प्लांट(डीएसपी) की कोकओवन यूनिट में गैस रिसाव होने से ड्यूटी के दौरान दो स्थायी कर्मचारी बेहोश हो गये. उन्हें डीएसपी मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी गयी है. बीमार कर्मचारियों के नाम उत्तम मुर्मू व स्वरूप घोषाल बताये गये हैं. गुरुवार को दोनों कर्मचारी प्लांट की कोकओवन यूनिट में नाइट शिफ्ट पर थे. शुक्रवार सुबह शिफ्ट खत्म होने से पहले दोनों कर्मचारी छह नंबर बैटरी के गाइड कार प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे थे. तभी गैस रिसाव हुआ, जिसकी जद में आकर दोनों श्रमिक बेहोश हो गये. अन्य श्रमिकों की शिकायत है कि घटना की सूचना फोन से देने पर भी प्लांट की मेडिकल यूनिट से एंबुलेंस नहीं भेजी गयी. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों कर्मचारियों को मेडिकल एंबुलेंस से डीएसपी मेन हॉस्पिटल भेजा गया. वहां उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया है. वहीं, घटना के बाद श्रमिक सुरक्षा की मांग पर इंटक ने ईडी-वर्क्स कार्यालय का घेराव किया. इंटक-डीएसपी यूनिट के संयुक्त सचिव रजत दीक्षित का आरोप है कि सेफ्टी विभाग की लापरवाही से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. प्रबंधन तत्पर नहीं हुआ, तो यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version