दुर्गापुर में अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर जब्त, दो लोग गिरफ्तार

चुनावी माहौल में सबका ध्यान आम चुनाव पर है. वहीं जिले में बालू तस्करी का गोरखधंधा बेधड़क चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:16 PM

दुर्गापुर.

चुनावी माहौल में सबका ध्यान आम चुनाव पर है. वहीं जिले में बालू तस्करी का गोरखधंधा बेधड़क चल रहा है. शुक्रवार को दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के शंकरपुर मोड़ से अवैध रूप से बालू लाद कर ले जा रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ लिया. उसके चालक व खलासी से माल को ले जाने का चालान मांगा. लेकिन चालक कोई कागज नहीं दिखा पाये. इसके बाद बालू लदी ट्रॉली के साथ ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया और चालक व खलासी को पकड़ कर थाने ले गयी. दामोदर, अजय आदि नदियों से बालू के खनन पर पाबंदी है. इसके बावजूद शहर व आसपास से बहनेवाली नदियों से बालू व रेेत माफिया धडल्ले से बालू को मशीनों से निकाल कर तस्करी कर रहे हैं. जिला प्रशासन के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए बालू कारोबारी दुर्गापुर के श्यामपुर के दामोदर नदी, कांकसा, पांडवेश्वर, अजय नदी, अंडाल, माना सहित विभिन्न नदियों से बालू निकाल कर तस्करी के जरिये छोटे वाहनों से जगह-जगह भेज रहे हैं. प्रशासन से बचने के लिए बालू से लदे वाहनों को पॉलिथीन व तिरपाल से ढक कर देर रात और तड़के भेजा जाता है. वहीं, अवैध रूप से बालू लदे वाहनों को मुख्य सड़क के बजाय बस्ती इलाकों की छोटी सड़क से ले जाया जाता है.

पांडवेश्वर व अजय नदी के तट से लादे गये वाहनों को ग्रामीण अंचल से होकर स्टील टाउनशिप की सड़कों से गुजारा जाता है. इस बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिनों से इलाके की सड़कों से अवैध बालू भेजने की शिकायतें मिल रही थीं. इसके आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के साथ दो लोगों को पकड़ा गया है. चालक व खलासी से थाने में पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version