पेट्रापोल समेत बंगाल के भूमि बंदरगाहों से शुरू हुआ व्यापार
बांग्लादेश में विगत दो महीने से जारी आंदोलन के बीच बिगड़ी स्थिति से तीन दिनों तक मुख्य रूप से प्रभावित रहने के बाद भारत-बांग्लादेश के बीच दोनों देशों के बीच व्यापार धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है.
मनोरंजन सिंह
बांग्लादेश में विगत दो महीने से जारी आंदोलन के बीच बिगड़ी स्थिति से तीन दिनों तक मुख्य रूप से प्रभावित रहने के बाद भारत-बांग्लादेश के बीच दोनों देशों के बीच व्यापार धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है. गत सोमवार से ही दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी थी. इस वजह से उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के घोजाडांगा से लेकर बनगांव के सीमांत क्षेत्र में सैकड़ों मालवाही वाहन अटके हुए थे. देश के विभिन्न राज्यों से मालवाही ट्रक कच्चे माल लेकर बांग्लादेश जाने के क्रम में घोजाडांगा सीमा पर फंस गये थे, जिसमें करीब 350 ट्रकों पर अदरक, लहसून, हरी मिर्च, फल, सब्जियां आदि लदी हुई थीं. लेकिन दो दिनों बाद बुधवार से घोजाडांगा सीमांत से मालवाही ट्रकों की आवाजाही शुरू हुई, जो धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है. वहीं, पेट्रापोल सीमा पर बुधवार को व्यापार बंद रहा. बुधवार को दोनों देशों की सीमाओं के बीच ‘नो मैंस लैंड’ में बैठक हुई थी. इसके बाद गुरुवार सुबह से पेट्रापोल भूमि बंदरगाह से दोनों देशों के बीच व्यापार शुरू किया गया. धीरे-धीरे कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी. पहले दिन ही पेट्रापोल से 450 से अधिक मालवाही ट्रकों से आयात-निर्यात हुआ था. बांग्लादेश में अशांति के कारण गत सोमवार से दोनों देशों के बीच व्यापार बंद था, जिसमें 724 भारतीय ट्रक माल लेकर बांग्लादेश के बेनापोल बंदरगाह पर और भारत की ओर 600 मालवाही ट्रक पेट्रापोल में सेंट्रल वायर हाउस कॉरपोरेशन ट्रक पार्किंग में फंसे थे.बांग्लादेश से सालाना 30 हजार करोड़ का होता है व्यापार
बांग्लादेश में अशांति के कारण भारत के देश के व्यापार पर काफी असर पड़ रहा है. भारत और दक्षिण एशिया के सबसे बड़े भूमि बंदरगाह पेट्रापोल में भी कई गतविधियां बंद हो गयी थीं. भारत-बांग्लादेश के बीच भूमि बंदरगाह से व्यापार का 30 प्रतिशत व्यापार सिर्फ पेट्रापोल के जरिये होता है. पेट्रापोल और बेनापोल बार्डर के जरिये औसतन सालाना व्यापार करीब 30,000 करोड़ रुपये का होता है. बांग्लादेश के साथ व्यापार प्रभावित होने से करीब 150 करोड़ रुपये का नुकसान होता है. घोजाडांगा से दो दिन बाद व्यापार शुरू हुआ और पेट्रापोल से तीन दिन बाद. ऐसे में इन दिनों पूरी तरह से व्यापार बंद था. लेकिन इन दोनों ही भूमि बंदरगाहों से व्यापार सामान्य होने में कुछ दिन लगेंगे. वित्त वर्ष 2024 में सिर्फ पेट्रापोल बदरगाह से व्यापार 30,420.92 करोड़ रुपये का था, जबकि इसके मुताबिक, दो दिन बंद रहने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. पेट्रापोल में पार्किंग में खडे ट्रकों में करीब दो ट्रक मछलियां सड़ गयी थीं. ऐसे में करोड़ रुपये से अधिक की मछलियां ट्रकों में पड़ी-पड़ सड़ गयीं. पेट्रापोल से मालवाही ट्रकों की आवाजाही बंद होने के कारण ओडिशा से समुद्री मछली लेकर बांग्लादेश निर्यात को गये ट्रक सोमवार सुबह से ही पेट्रापोल में पार्किंग में खड़े थे. कस्टम क्लियरेंस नहीं होने से पार्किंग में खड़े ट्रकों में मछलियां सड़ने लगी थीं. मछली के कारोबार में इस भूमि बंदरगाह से करीब रोजाना के हिसाब से दो करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. कैरीइंग एंड फॉरवर्डिंग एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी जयदेव सरकार ने कहा कि घोजाडांगा के रास्ते बांग्लादेश की ओर कुछ माल की आवाजाही शुरू हो गयी है. स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है. बांग्लादेश के बेनापोल बंदरगाह में सीएंडएफ एजेंट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बांग्लादेश को भारत का निर्यात 2022-23 में 12.21 अरब अमेरिकी डॉलर से घटकर 2023-24 में 11 अरब डॉलर रह गया. आयात भी पिछले वित्त वर्ष में घटकर 1.84 अरब डॉलर रह गया, जो 2022-23 में दो अरब डॉलर था. बांग्लादेश को भारत के मुख्य निर्यात में सब्जियां, कॉफी, चाय, मसाले, चीनी, रिफाइंड पेट्रोलियम तेल, रसायन, कपास, लोहा और इस्पात व वाहन आदि शामिल हैं. वहीं, भारत को बांग्लादेश का निर्यात कुछ श्रेणियों जैसे वस्त्र तथा परिधानों तक ही सीमित है, जो उनके निर्यात का 56 प्रतिशत है. पेट्रापोल क्लियरिंग एजेंट स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव कार्तिक चक्रवर्ती ने बताया कि पेट्रापोल से मालवाही ट्रकों का आवागमन शुरू हो गया है. पेट्रापोल सीमांत से यात्री भारत आ रहे हैं. वहीं, भारतीय सीमा से बेनापोल सीमांत से बांग्लादेश जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है