अंडाल. रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे उखड़ा-माधाईगंज रोड के आनंद मोड़ पर इमली का बड़ा पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गया. नतीजतन सुबह व रात से उस सड़क पर आवागमन बंद हो गया. सूचना मिलने पर अंडाल थाने के ट्रैफिक गार्ड ओसी प्रबीर कुमार पाल ट्रैफिक जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. पेड़ काटने वाले को लाकर सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने का काम शुरू हुआ, इधर पेड़ गिरने से महत्वपूर्ण सड़क बंद हो गयी. जिससे यातायात बाधित हुआ. इस सड़क से होकर शिवपुर बर्दवान रूट पर तीन बड़ी बसें और कई मिनी बसें चलती हैं. पेड़ गिरने के कारण बसें उस दिन अपने गंतव्य तक नहीं जा सकीं. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. उखड़ा से चांचनी की ओर जाने वाली इस सड़क पर जहां गिरा हुआ पेड़ था, उसके बगल में बायीं ओर कई दुकाने हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पेड़ की जड़ें नरम हो गयी थीं और पेड़ उखड़ गया. हालांकि, किसी दुकान या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा. उन्होंने आशंका जताई कि यदि यह घटना सुबह की बजाय दिन के व्यस्त समय में होती तो जानमाल का नुकसान हो सकता था. मौके पर अंडाल ट्रैफिक गार्ड पुलिस के ओसी प्रबीर पाल ने बताया कि पेड़ काफी बड़ा था, इसलिए गिरे हुए पेड़ को हटाने में समय लगा. उन्होंने बताया कि इलाके में अलग-अलग जगहों से पेड़ काटने के लिए मजदूर लाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है