Loading election data...

पश्चिम बंगाल : उलबेड़िया में अंतिम संस्कार कर लौटते समय दर्दनाक हादसा, दो की मौत, 10 घायल

पश्चिम बंगाल : बगनान का एक परिवार बाउड़िया से एक महिला का अंतिम संस्कार कर श्मशान घाट से सुबह घर लौट रहे थे. कार तेज रफ्तार में होने के कारण 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फकीरपाड़ा के पास ही एक लैंपपोस्ट से टकरा गयी.

By Shinki Singh | April 11, 2024 6:04 PM


हावड़ा, मनोरंजन सिंह : पश्चिम बंगाल जिले के उलबेड़िया थानांतर्गत फकीरपाड़ा इलाके में 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. अंतिम संस्कार कर श्मशान घाट से लौटते समय एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी हैं और कुल दस लोग घायल हो गये हैं. घायलों में कार चालक भी शामिल है. घायलों को स्थानीय उलबेड़िया अस्पताल (Ulbediya Hospital) में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों के नाम प्रशांत ठाकुर (58) और बुलान धारा उर्फ मनोजीत (37) है. ये दोनों बागनान के निवासी हैं.

अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे घर

बताया जाता है कि बगनान का एक परिवार बाउड़िया से एक महिला का अंतिम संस्कार कर श्मशान घाट से सुबह घर लौट रहे थे. कार तेज रफ्तार में होने के कारण 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फकीरपाड़ा के पास ही एक लैंपपोस्ट से टकरा गयी और टकराकर कार घूम कर विपरित लेन की तरफ हो गयी. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. पहली कार के दो लोगों की मौत हो गयी है और छह लोग जख्मी हुए, जबकि दूसरी कार, जो बाली से दीघा जा रही थी. उसमें सवार चालक समेत चार लोग घायल हो गये हैं.

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अपील- दंगा भड़काने वालों के जाल में नहीं फंसना है

पुलिस ने दो कार को जब्त कर लिया

घायलों का इलाज उलबेड़िया के शरतचंद्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. खबर पाकर मौके पर उलबेड़िया थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने दो कार को जब्त कर लिया है. दोनों कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या हो गयी थी. बाद में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों की मदद से यातायात को सामान्य किया गया.

Mamata Banerjee : शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर किया कटाक्ष कहा, ममता बनर्जी की तस्वीर लगे नोटबुक का हो रहा वितरण

Next Article

Exit mobile version