23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News : दपूरे के आद्रा मंडल में विकास कार्य के लिए ट्रेन सेवाएं विनियमित, कई ट्रेनें रद्द

Train News : आद्रा मंडल में विकास कार्य किया जाना है जिसके चलते दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

Train News : दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के आद्रा मंडल के जयचंडी पहाड़ – गर्दुबेश्वर/शांका खंड के समपार गेट नंबर एसजे/4 के स्थान पर सामान्य ऊंचाई के सबवे(एनएचएस) के निर्माण के लिए गुरुवार 21 नवंबर को 08:15 घंटे का ट्रैफिक-सह-पावर ब्लॉक फेज-II के वास्ते जयचंडी पहाड़-गर्दुबेश्वर/शांका खंड के जयचंडी पहाड़-गर्दुबेश्वर अप एवं डाउन लाइन खंड में और रविवार 24 नवंबर को ब्रिज नंबर-399 के नवीनीकरण के लिए टामना-कांटाडीह-उर्मा खंड में 06:45 घंटे का ट्रैफिक-सह- पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस पर उक्त जोन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विकास कार्यों के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

कई ट्रेनें रद्द

  • 24 नवंबर को 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस
  • 24 नवंबर को 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस
  • 23 व 24 नवंबर को 18183 टाटानगर-बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस और 24 व 25 नवंबर को 18184 टाटानगर – बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 24 नवंबर को 13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस
  • 24 नवंबर को 08647/08648 आद्रा-बाराभूम-आद्रा मेमू एक्सप्रेस
  • 24 नवंबर को 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर
  • 24 नवंबर को 08644/08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर
  • 24 नवंबर को 03597/03598 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर
  • 24 नवंबर को 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल/आसनसोल-बाराभूम मेमू पैसेंजर
  • 24 नवंबर को 08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू पैसेंजर आद्रा तक ही चलेगी. उस दौरान यह ट्रेन सेवा आद्रा-टाटानगर के बीच रद्द रहेगी.
  • 24 नवंबर को 08651 बाराभूम- आसनसोल मेमू पैसेंजर आद्रा तक ही चलेगी. उस दौरान यह ट्रेन सेवा आद्रा-बराभूम के बीच रद्द रहेगी.
  • 24 नवंबर को 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस आद्रा तक ही चलेगी. यह ट्रेन सेवा आद्रा-टाटानगर-आद्रा के बीच रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें