सियालदह में अब ट्रेन सेवा सामान्य

शुक्रवार मध्य रात्रि से सियालदह स्टेशन पर पांच प्लेटफॉर्मों का शुरू हुआ निर्माण कार्य अपने तय समय से दो घंटे पहले ही पूरा कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 2:17 AM

संवाददाता, कोलकाता

शुक्रवार मध्य रात्रि से सियालदह स्टेशन पर पांच प्लेटफॉर्मों का शुरू हुआ निर्माण कार्य अपने तय समय से दो घंटे पहले ही पूरा कर लिया गया. तय समय से पहले कार्य पूरा होने पर डीआरएम दीपक निगम ने रेलकर्मियों व अधिकारियों को बधाई दी है. शुक्रवार से ही साइट पर 400 से ज्यादा रेलकर्मी व अधिकारी युद्धस्तर पर कार्य कर रहे थे. कार्य पूरा होने के बाद रविवार को दोपहर 1.18 बजे पहली ट्रेन 31518 शांतिपुर-सियालदह लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर पहुंची, जबकि प्लेटफॉर्म पांच पर इएमयू स्पेशल ट्रेन दोपहर 1.42 बजे प्रवेश की. अब सियालदह के सभी प्लेटफॉर्म से 12 कोच वाली ट्रेनों को रवाना किया जा सकेगा. पिछले तीन दिनों से प्लेटफॉर्म एक से पांच तक को बंद कर दिया गया था. रविवार दोपहर दो बजे से सियालदह स्टेशन पर सेवा सामान्य हो जाने की घोषणा की गयी. प्लेटफॉर्म निर्माण और इंटरलॉकिंग सिग्नलिंग सिस्टम का कार्य पूरा होने के बाद पूर्व रेलवे ने प्लेटफॉर्म एक से पांच पर दोपहर 12 बजे से सेवा शुरू करने का फैसला किया. दीपक कुमार निगम ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया था कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस और विस्तृत प्लेटफॉर्म से 12 कोच वालीं लोकल ट्रेनों के रवाना होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. ट्रेन परिचालन में जहां गति आयेगी, वहीं लोकल ट्रेनों में बोगी बढ़ने से यात्रियों काे लाभ होगा.

यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी :

हालांकि रेलवे द्वारा कार्य की जानकारी अखबारों व अन्य सोशल मीडिया द्वारा प्रचारित-प्रसारित किये जाने के बाद भी यात्रियों का भारी परेशानी से दो-चार होना पड़ा. शुक्रवार आधी रात को जब से कार्य शुरू हुआ, उसके बाद से ही सियालदह स्टेशन पर पहुंचे हजारों यात्रियों को परेशान होते देखा गया. लोकल ट्रेनों के साथ-साथ लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को भारी परेशानी हुई. ट्रेन लेट होने के साथ-साथ प्रचंड गर्मी ने भी यात्रियों की दिक्कतें बढ़ायीं. लोकल ट्रेनों को सियालदह पहुंचने से पहले ही दमदम स्टेशन पर रोक दिये जाने के बाद हजारों लोगों को रेल लाइन पर पैदल चलकर सियालदह स्टेशन पहुंचते देखा गया. दूसरी ओर, यही तस्वीर कई एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में भी देखी गयी. इस बीच, रविवार सुबह यात्रियों का गुस्सा सियालदह स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर फूट पड़ा. गुस्साये यात्रियों ने पूछताछ काउंटर के शीशे तोड़ दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version