सियालदह मंडल में प्री-एनआइ व एनआइ कार्य से ट्रेनें विनियमित
जोन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उक्त कार्य के चलते कई मेल, एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी.
आसनसोल. पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल में 12 कार प्लेटफॉर्म(1-5) के साथ आरआरआइ पैनल से वीडियो डिस्प्ले यूनिट (वीडीयू) प्रणाली के साथ ईआइ की कमीशनिंग के लिए 07 जून को 00:00 बजे से 23:59 बजे तक प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य और 08 जून को 00:00 बजे से अगले दिन 14:00 बजे तक दो दिवसीय नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का संचालन विनियमित किया गया है. इस पर जोन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उक्त कार्य के चलते कई मेल, एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी. छह तारीख की तरह आगामी सात, आठ व नौ तारीख को भी 13179 सियालदह-सिउड़ी मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी. आगामी सात, आठ, नौ व 10 तारीख को 13180 सूरी-सियालदह मेमू एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी. इसके अलावा कोलकाता से आने-जाने वाली कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित रहेंगे. इन ट्रेनों में आगामी सात, आठ व नौ तारीख को 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस और आगामी आठ तारीख को 12383 सियालदह-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं 12384 आसनसोल – सियालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं. इससे यात्रियों को होनेवाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है