आसनसोल मंडल में ट्रैफिक व पावर ब्लॉक के लिए विनियमित रहेंगी ट्रेनें

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के रानीगंज स्टेशन सीमा पर मौजूदा पुराने फुटओवर ब्रिज (एफओबी) गर्डर को तोड़ने के लिए बुधवार 29 मई को 09:00 से 11:00 बजे तक एवं 11:45 से 13:45 बजे तक और फिर शुक्रवार 31 मई को 11:20 से 13:20 बजे तक पावर व ट्रैफिक ब्लॉक की योजना बनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 6:08 PM

आसनसोल.

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के रानीगंज स्टेशन सीमा पर मौजूदा पुराने फुटओवर ब्रिज (एफओबी) गर्डर को तोड़ने के लिए बुधवार 29 मई को 09:00 से 11:00 बजे तक एवं 11:45 से 13:45 बजे तक और फिर शुक्रवार 31 मई को 11:20 से 13:20 बजे तक पावर व ट्रैफिक ब्लॉक की योजना बनी है. इसके फलस्वरूप ट्रेन संचालन को विनियमित किया गया है. इस पर जोन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 29 मई को ब्लॉक की अवधि में 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस को मार्ग में दो घंटे (120 मिनट), 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस को मार्ग में एक घंटा 30 मिनट(90 मिनट), 03515 बर्दवान जंक्शन – आसनसोल मेमू को मार्ग में 30 मिनट और 15271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस को मार्ग में 15 मिनट के लिए उपयुक्त रूप से नियंत्रित किया जायेगा. इसके अलावा 29 मई को ही ब्लॉक के दौरान 03518 आसनसोल – बर्दवान जंक्शन मेमू को आसनसोल स्टेशन से 60 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा. इससे यात्रियों को होनेवाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version