हावड़ा से लेडीज स्पेशल सरकारी बस में यात्रा कर महिलाओं ने कहा ””दीदी”” धन्यवाद
मंगलवार को परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने हावड़ा स्टेशन स्थित सरकारी बस स्टैंड से महिला स्पेशल सरकारी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
संवाददाता, हावड़ा
मंगलवार को परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने हावड़ा स्टेशन स्थित सरकारी बस स्टैंड से महिला स्पेशल सरकारी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर राज्य परिवहन मंत्री दिलीप मंडल, परिवहन निगम के अध्यक्ष मदन मित्रा और परिवहन सचिव सौमित्र मोहन के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
महिला स्पेशल बस (नॉन एसी), हावड़ा स्टेशन सरकारी बस स्टैंड से रोजाना सुबह 9.30 बजे रवाना होगी और शाम चार बजे बालीगंज स्टेशन से महिला यात्रियों को लेकर हावड़ा के लिए वापसी करेगी. ””””””””लेडीज स्पेशल”””””””” सरकारी नॉन एसी बस हावड़ा से रवाना होकर डलहौजी, धर्मतला, पार्क स्ट्रीट, हाजरा, रासबिहारी होते हुए बालीगंज स्टेशन पहुंचेगी. फिलहाल बस हावड़ा से बालीगंज के बीच चलेगी. परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रयास सफल रहा, तो राज्य के अन्य हिस्सों में भी ””””””””लेडीज स्पेशल”””””””” बस सेवा शुरू की जा सकती है. बसों में होनेवाली भारी भीड़ से महिला यात्रियों को होनेवाली परेशानी से मुक्ति दिलाने के प्रयास कर रहे हैं.
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में मिले महिलाओं के भारी समर्थन से उत्साहित ममता सरकार ने महिलाओं को महिला बस स्पेशल का उपहार दिया है.
परिवहन विभाग महिलाओं के लिए स्पेशल बस चलाने का फैसला किया है. परिवहन मंत्री ने हावड़ा से महिला स्पेशल बसों में केवल महिलाएं ही चढ़ सकती हैं. मंगलवार से प्रतिदिन हावड़ा से महिला स्पेशल बस सुबह 9:30 बजे से हावड़ा से बालीगंज के लिए रवाना होगी. इस बस का ड्राइवर पुरुष होगा, जबकि बस में महिला कंडक्टर की ड्यूटी होगी. यह सेवा खासकर सुबह कार्यालय जाते समय महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए होगा. बताते हैं कि खासकर हावड़ा के साथ हुगली और बर्दवान के विभिन्न इलाकों से कामकाजी महिलाएं हावड़ा स्टेशन पहुंचती हैं. ऑफिस आवर में जब सबसे ज्यादा बसों में भीड़ होती है, उस वक्त महिला स्पेशल बसें उपलब्ध होंगी तो महिला यात्रियों को ज्यादा सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है