समुद्र में डूबा ट्रॉलर, 14 मछुआरे बचाये गये
दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा के जेटी से समुद्र में मछली पकड़ने गया ट्रॉलर डूब गया.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा के जेटी से समुद्र में मछली पकड़ने गया ट्रॉलर डूब गया. घटना रविवार को ‘बाघेर चर’ नामक द्वीप के पास हुई. पास में ही मछुआरों का अन्य एक ट्रॉलर भी मौजूद था, जिसकी मदद से डूबने वाले ट्रॉलर में सवार सभी 14 मछुआरों को समुद्र से सुरक्षित बाहर निकाल कर तट पर वापस लाया गया. हालांकि, डूबे ट्राॅलर को बरामद नहीं किया जा सका है. बताया जा रहा है कि इस दिन सुबह पाथरप्रतिमा जेटी से ‘एफबी दशभुजा’ नामक ट्रॉलर पर सवार होकर 14 मछुआरे समुद्र में मछलियां पकड़ने निकले थे. समुद्र में तेज उफान के कारण ट्राॅलर डूब गया. पास में मौजूद ‘मां लक्ष्मी’ नामक ट्रॉलर में सवार मछुआरों की मदद से डूब रहे 14 मछुआरों को सुरक्षित समुद्र से बाहर निकाला गया. उन्हें तट पर लाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी प्राथमिक चिकित्सा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है