लगातार बारिश से कई पेड़ गिरे, यातायात बाधित

पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने के कारण जिले के कई हिस्सों में कई स्थानों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ. कुछ इलाकों में बिजली के तार पर पेड़ गिरने से लंबे समय तक इलाके में बिजली परिसेवा पूरी तरह से बंद हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:49 PM

पुरुलिया.

पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने के कारण जिले के कई हिस्सों में कई स्थानों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ. कुछ इलाकों में बिजली के तार पर पेड़ गिरने से लंबे समय तक इलाके में बिजली परिसेवा पूरी तरह से बंद हो गयी. बुधवार शाम पुरुलिया शहर के साहेब बांध इलाके में पेड़ गिरने से यातायात घंटों ठप रहा. साथ-साथ इलाके में लगभग चार घंटे तक बिजली गुल रही. इसके अलावा गुरुवार सुबह जिले के पाड़ा, हुरा, बांदवान तथा मानबाजार थाना क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश के कारण पेड़ गिर गये. इस दिन सुबह शहर के हॉटतला मोड़ के सामने बिजली के खंभे पर पेड़ गिरने से इलाके में यातायात के साथ-साथ बिजली परिसेवा बाधित रही. हालांकि इन सभी स्थानों पर दमकल तथा बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तेज गति से कार्य करते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया एवं बिजली परिसेवा फिर से सुचारू की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version