WB News : आंधी-पानी से दुर्गापुर में जनजीवन हुआ प्रभावित

गुरुवार को दोपहर शहर व आसपास के इलाकों में आंधी के साथ बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई इलाकों में पेड़ टूट कर गिर पड़े और कुछ मकानों को भी क्षति पहुंची है. तूफानी बारिश से जिले में जनजीवन प्रभावित रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 7:25 PM

दुर्गापुर.

गुरुवार को दोपहर शहर व आसपास के इलाकों में आंधी के साथ बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई इलाकों में पेड़ टूट कर गिर पड़े और कुछ मकानों को भी क्षति पहुंची है. तूफानी बारिश से जिले में जनजीवन प्रभावित रहा. शहर के स्टेशन बाजार, स्टील टाउनशिप सहित विभिन्न इलाकों में पेड़ टूट कर सड़क पर गिर पड़े, जिससे आवाजाही बाधित हुई. वहीं, स्टेशन बाजार इलाके में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी खिसक कर नाले में फंस गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से वाहन को किसी तरह बाहर निकाला गया. बेनाचिटी बाजार में एक घंटा की बारिश के बाद नाले व कच्ची सड़क डूब गयी. इससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हुई. उधर, सिटी सेंटर, मामरा बाजार और सीमावर्ती इलाके में कई घरों के अस्थायी शेड उड़ गये और बिजली के तार भी टूट गये, जिससे बिजली गुल हो गयी. हालांकि निगम प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर मरम्मत की जा रही है. कई इलाकों में सड़कों से पेड़ों की टहनियों को हटा कर यातायात सामान्य किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version