बर्नपुर में आदिवासी समाज ने निकाली रैली
विशिष्ट अतिथियों ने सिद्धु कान्हु की जीवनी पर प्रकाश डाला. माल्यार्पण के पश्चात त्रिवेणी मोड़ से रैली निकाली गयी.
बर्नपुर. हूल दिवस पर एससी, एसटी और ओबीसी ज्वाइंट फोरम ने लेक्चर सैमलेट बर्नपुर के सहयोग से त्रिवेणी मोड़ ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया. आइएसपी के इडी (एचआर) यूपी सिंह, सीजीएम (टाउन सर्विसेज) बिनोद कुमार, सीजीएम विजेंद्र वीर, सीनियर मैनेजर पवन कुमार सिंह, डॉ एनएन सोरेन, केएनयू कॉलेज चुरूलिया के प्रोफेसर दीपक मुदी, हीरालाल सोरेन, मोतिलाल, महकमा मांडवा मापाजी के लखीराम मुर्मू आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने सिद्धू- कान्हु के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. विशिष्ट अतिथियों ने सिद्धु कान्हु की जीवनी पर प्रकाश डाला. माल्यार्पण के पश्चात त्रिवेणी मोड़ से रैली निकाली गयी. रैली त्रिवेणी मोड़ से आरंभ होकर स्टेशन रोड, रांगापाड़ा सहित विभिन्न इलाके की परिक्रमा कर हरामडीह पहुंचकर समाप्त हुई. जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. हूल दिवस पर आयोजित रैली में आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है