बैरकपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को उत्तर 24 परगना के बैरकपुर लोकसभा केंद्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह के समर्थन में जगदल के जलेबी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा से पूर्व ही मैदान को जेसीबी से खोद कर तहस-नहस करने का आरोप तृणमूल पर लगाया गया है. मंगलवार को बैरकपुर के सीपी आलोक राजोरिया समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सभास्थल का जायजा लिया. वहां पीएम की सुरक्षा को लेकर कैसे किस तरह से सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे, पुलिस ने इस पर मंथन किया. साथ ही मौके पर बैरकपुर के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह समेत कई भाजपा नेता भी वहीं पहुंचे थे. श्री सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को रोकने के लिए जगदल के जलेबी मैदान को खोद कर तहस-नहस किया गया है. तृणमूल प्रत्याशी पार्थ भौमिक के इशारे पर ऐसा किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय नगरपालिका के चेयरमैन व उनके बेटे का यह काम है. उन्होंने आरोप लगाया कि मैदान की मिट्टी काट कर बेची जा रही है. इसकी शिकायत भी की गयी, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी है. मैदान में सुरक्षा की जिम्मेवारी पुलिस की है. लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा है. इस पुलिस पर भरोसा नहीं है. अब भाजपा के लोग ही मैदान की निगरानी करेंगे. इधर, जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम ने कहा कि मैदान नगरपालिका के अंतर्गत है. सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है. किसी भी मैदान की मिट्टी नहीं काटी गयी है. बल्कि मैदान को सपाट करने का काम हो रहा है. 28 और 29 नंबर वार्ड में भी इसी तरह का काम हो रहा है. पीएम की यहां सभा यहां होने वाली है, इस बारे में उन्हें नहीं पता. इसकी कोई अधिकारिक जानकारी भी नहीं आयी है. सुनने में आया है कि वहां पीएम की सभा होगी, इसे देखते हुए तत्परता से काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है