तृणमूल की धमकी के बावजूद नि वोटरों ने डाले वोट : मंगल पांडेय

पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी सह बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता, लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरणों में खलल डाल वोटिंग में बाधा डाल रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 8:17 PM

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी सह बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता, लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरणों में खलल डाल वोटिंग में बाधा डाल रहे हैं. श्री पांडेय ने कहा कि पहले चरण की तरह दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में भी तृणमूल की गुंडागर्दी जारी रही. बावजूद इसके मतदाताओं ने वोटिंग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. भाजपा कार्यकर्ता और मतदाताओं ने तृणमूल की धमकी का खुलकर सामना किया और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चौथे चरण में भी वोटरों ने पूरे जोश के साथ नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने को लेकर एनडीए के पक्ष में मतदान किया. कड़ी धूप में कतार में लग सभी आयु वर्ग के वोटरों ने सुरक्षित और मजबूत सरकार के पक्ष में वोटिंग की. चौथे चरण में ही जनता ने एनडीए को अपना आशीर्वाद देकर बहुमत का आंकड़ा पार कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version