केंद्रीय योजनाओं की बकाया राशि को लेकर भाजपा व केंद्र पर फिर तृणमूल का हमला
तृणमूल का यह आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर कुछ केंद्रीय योजनाओं की राशि बंगाल को जारी नहीं कर रही है.
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस लंबे समय से भाजपा नीत केंद्र सरकार पर यह आरोप लगा रही है कि वर्ष 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद से ही बंगाल के लोगों का हक छीना जा रहा है और इसके तहत ही आवास योजना व 100 दिनों रोजगार गारंटी योजना की राशि राज्य को जारी नहीं की जा रही है. तृणमूल का यह आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर कुछ केंद्रीय योजनाओं की राशि बंगाल को जारी नहीं कर रही है. इसी बीच उपरोक्त मुद्दे को लेकर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार के कथित एक बयान को आधार बनाकर तृणमूल ने भगवा दल पर निशाना साधा है. तृणमूल ने एक वीडियो (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है) सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इसमें भाजपा नेता मजूमदार यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि “तृणमूल ने गरीब लोगों को आवास योजना के तहत घर देने की बजाय अपनी पार्टी के लोगों को इसकी व्यवस्था की, इसलिए योजना की राशि रोकी गयी है. लोकसभा चुनाव के बाद मैं प्रधानमंत्री से आवास योजना की राशि बंगाल को जारी करने को कहूंगा.” उपरोक्त बयान की तृणमूल ने कड़ी निंदा करते हुए अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया कि ””मोदी का परिवार राजनीतिक कारणों से बंगाल का गला घोंट रहा है और भाजपा को इस पर गर्व है. बंगाल में भाजपा के प्रमुख सुकांत मजूमदार खुले तौर पर स्वीकार करते हैं कि भगवा दल ने राजनीतिक कारणों से आवास योजना का पैसा रोक दिया है. इससे पता चलता है कि भाजपा की मानसिकता बंगाली विरोधी है.”