तृणमूल प्रत्याशी का बैनर-फ्लेक्स फाड़ने का आरोप

उत्तर 24 परगना के बनगांव से तृणमूल प्रत्याशी विश्वजीत दास के समर्थन में लगे बैनर-फ्लेक्स फाड़ने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 1:36 AM

बनगांव. उत्तर 24 परगना के बनगांव से तृणमूल प्रत्याशी विश्वजीत दास के समर्थन में लगे बैनर-फ्लेक्स फाड़ने का मामला सामने आया है. इसे लेकर बनगांव थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. आरोप भाजपा समर्थकों पर लगा है. सोमवार को माधवपुर ग्राम इलाके में तृणमूल समर्थकों ने पार्टी प्रत्याशी के फ्लेक्स-बैनर फटे देख बनगांव थाने में शिकायत की. इस संबंध में बनगांव सांगठनिक जिला तृणमूल कांग्रेस के प्रसन्नजीत घोष ने कहा कि भाजपा के पैर तले की मिट्टी खिसक गयी है, जिस कारण चुनावी प्रचार में लगाये गये बैनर पोस्ट फाड़े गये, इधर, बनगांव सांगठनिक जिला भाजपा के अध्यक्ष देवदास मंडल ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि तृणमूल के लोगों ने खुद बैनर व फ्लेक्स फाड़े हैं. उन्हें पता है कि वे लोग हार रहे हैं, इसलिए ऐसा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version