बैरकपुर से तृणमूल प्रार्थी पार्थ भौमिक ने दाखिल किया नामांकन
उत्तर 24 परगना की बैरकपुर सीट से तृणमूल प्रत्याशी पार्थ भौमिक ने बारासात स्थित डीएम कार्यालय में सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया.
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना की बैरकपुर सीट से तृणमूल प्रत्याशी पार्थ भौमिक ने बारासात स्थित डीएम कार्यालय में सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकारी, जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम, बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती, नोआपाड़ा की विधायक मंजु बसु, आमडांगा के विधायक रफीकुर रहमान समेत विभिन्न नगरपालिकाओं के चेयरमैन व विभिन्न पंचायतों के प्रधान समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.
नामांकन दाखिल करने जाने से पहले पार्थ भौमिक ने नैहाटी स्थित बोड़ो मां मंदिर में पूजा-अर्चना की और जीत का आशीर्वाद मांगा. पूजा करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम सभी मिल कर ममता बनर्जी के विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचायेंगे. जनता, राज्य की तृणमूल सरकार और ममता बनर्जी के विकास कार्यों को देख रही है. वह किसी के बहकावे में नहीं आयेगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता विकास को ही वोट देगी. श्री भौमिक ने कहा कि वह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं. इसके बाद वह अपने काफिले के साथ बारासात नामांकन दाखिल करने के लिए रवाना हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है