29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ मंत्रियों के विस क्षेत्रों में पीछे रही तृणमूल

इस बार के लोकसभा चुनाव के परिणाम न केवल भाजपा के लिए चौंकाने वाले रहे हैं, बल्कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को भी परिणाम से कई झटके लगे हैं. लोकसभा चुनाव के परिणामों को देख कर पता चलता है कि राज्य में आठ कैबिनेट मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है.

कोलकाता.

इस बार के लोकसभा चुनाव के परिणाम न केवल भाजपा के लिए चौंकाने वाले रहे हैं, बल्कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को भी परिणाम से कई झटके लगे हैं. लोकसभा चुनाव के परिणामों को देख कर पता चलता है कि राज्य में आठ कैबिनेट मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. इन मंत्रियों में राज्य की उद्योग मंत्री शशि पांजा, अग्निशमन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) के मंत्री सुजीत बोस, शिक्षा राज्य मंत्री सत्यजीत बर्मन, उत्तर बंगाल विकास विभाग राज्य मंत्री सबीना यास्मीन, मत्स्यपालन राज्य मंत्री बिप्लब देव, लघु व मध्यम उद्योग राज्य मंत्री तजमुल हुसैन, संशोधनागार मंत्री अखिल गिरि सहित अन्य शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, राज्य की उद्योग मंत्री शशि पांजा की श्यामपुकुर विधानसभा सीट व विधाननगर विधानसभा के विधायक सुजीत बोस के क्षेत्र में भी तृणमूल पिछड़ी है. अग्निशमन विभाग के प्रभारी मंत्री सुजीत बोस की विधानसभा सीट पर तृणमूल 11 हजार वोटों से पीछे है. इसके अलावा, राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री सत्यजीत बर्मन की सीट हेमताबाद में सत्तारूढ़ तृणमूल आठ हजार वोटों से पीछे रही है. हेमताबाद क्षेत्र रायगंज लोकसभा में आता है. उत्तर बंगाल के मालदा में तृणमूल पिछड़ी है, जहां दो मंत्री तजमुल हुसैन और सबीना यास्मीन विधानसभा सीट पर हैं. वहीं, कृष्णानगर लोकसभा सीट पर इस बार भी तृणमूल की महुआ मोइत्रा ने जीत हासिल की है. लेकिन देखा जा रहा है कि कृष्णानगर दक्षिण विधानसभा में तृणमूल यानी महुआ मोइत्रा नौ हजार वोटों से पीछे रही हैं. कृष्णानगर दक्षिण के विधायक उज्ज्वल विश्वास राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हैं. पूर्व मेदिनीपुर जिले के दो मंत्रियों अखिल गिरि और बिप्लब रॉय चौधरी के विधानसभा क्षेत्र में भी तृणमूल पिछडी है. राज्य के मंत्री अखिल गिरि के रामनगर इलाके में भाजपा नौ हजार वोटों से आगे रही है. वहीं, मत्स्यपालन राज्य मंत्री बिप्लब देव की पांसकुड़ा सीट पर तृणमूल तीन हजार वोटों से पीछे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें