कहा, तृणमूल ने मां को भय दिया है और माटी का अपमान किया है बैरकपुर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर 24 परगना के अशोकनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मां-माटी-मानुष की बात करने वाली तृणमूल ने मां को भय दिया है और माटी का अपमान किया है. संदेशखाली की महिलाएं न्याय मांग रही हैं और तृणमूल उन्हें बदनाम कर रही है. ऐसी तृणमूल कांग्रेस को इस बार अपने वोट की ताकत से सजा देना बहुत जरूरी है. तुष्टीकरण की राजनीति के कारण तृणमूल ने सीएए को लेकर अफवाह फैलायी. लेकिन मोदी डरा नहीं, रुका नहीं. मैंने सीएए लाया और लागू किया. आज पूरा देश देख रहा है. सैकड़ों शरणार्थियों को नागरिकता मिल चुकी हैं. किसी से कुछ छीना नहीं गया, बल्कि उन्हें नागरिकता देकर उन्हें सम्मान दिया गया है. इसलिए मतुआ साथियों को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आपको (मतुआ) अब भारत की नागरिकता पाने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है. कुछ ही महीनों में आप सबका काम पूरा भी हो जायेगा. यह नागरिकता, देश का संविधान दे रहा है. मैं आपको एक और गारंटी दूंगा. तृणमूल तो क्या, दुनिया की कोई ताकत मोदी के संकल्प को ना हिला सकती है, ना डोला सकती है और ना ही रोक सकती है. माताओं-बहनों को सशक्त बनाना मोदी की प्राथमिकता पीएम ने कहा कि माताओं-बहनों को सशक्त बनाना मोदी की प्राथमिकता है. आज गरीबों को पक्का घर दे रहा हूं, वह भी महिलाओं के नाम पर. इस घर में शौचालय, बिजली, मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज, नल से जल सहित जिंदगी जीने के लिए सब कुछ है. इससे हमारी नारी शक्ति को बहुत मदद मिली है. अब माताओं-बहनों को चावल की भी चिंता नहीं करनी पड़ती. आने वाले पांच सालों तक मोदी मुफ्त चावल देता रहेगा. मोदी आपका बिजली बिल जीरो कर देगा. इसके लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना शुरू की गयी है. इसके तहत आवेदन करने वाले परिवार को छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मोदी सरकार 75 हजार रुपये देगी. बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा की प्रशंसा की संदेशखाली की आंदोलनकारी व बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा की पीएम ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि रेखा पात्रा ने जिस तरह से बेहतर भाषण दिया, तृणमूल का एक भी नेता ऐसा भाषण नहीं दे सकता. आज देश देख रहा है कि एक गरीब की बेटी को भाजपा ने संसद में सम्मान पूर्वक पहुंचाने के लिए कितना बड़ा कदम उठाया है. रेखा नारी शक्ति के सम्मान के लिए चुनाव लड़ रही हैं. उनके साहस व हिम्मत की सराहना करता हूं. वह तृणमूल की इतनी बड़ी सत्ता से टकरा रही हैं. वह खुद मां दुर्गा की सच्ची पुजारी लगती हैं. बंगाल में शेख शाहजहां जैसे अत्याचारियों का हौसला ना बढ़े, इसके लिए बहन रेखा पात्रा को जिताना बहुत जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है