बनगांव.उत्तर 24 परगना के बनगांव से भाजपा प्रत्याशी व मतुआ महासंघ के नेता शांतनु ठाकुर ने तृणमूल पर सीएए को लेकर गलत प्रचार करने का गंभीर आरोप लगाया है. बुधवार को ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर श्री ठाकुर ने एक पोस्टर दिखाया और उन्होंने आरोप लगाया है कि इस तरह के पोस्टर फर्जी बनाकर गलत प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने अपने साथ एक ऐसे व्यक्ति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसे कथित तौर पर एक पोस्टर में असम में डिटेंशन कैंप में कैद दिखाया गया है. पोस्टर में दिखाया गया कि एक जेल में हिंदू और मुस्लिम महिला-पुरुष और बच्चे कैद हैं. नीचे लिखा है ””””गोलपाड़ा डिटेंशन कैंप, असम. सात लाख मुस्लिम और 5 लाख हिंदू कैद हैं और अपने जीवन और पहचान के लिए लड़ रहे हैं. श्री ठाकुर ने आरोप लगाया कि इस तरह का पोस्टर फर्जी तरीके से बनाकर तृणमूल गलत प्रचार कर रही है. उस पोस्टर में जेल के अंदर कथित तौर पर माधव चंद्र पाल नामक एक व्यक्ति भी नजर आ रहे हैं. शांतनु ठाकुर के सामने ही माधव चंद्र पाल ने प्रेस को कहा कि वह दत्तपुकुर पालपाड़ा के निवासी है. वह डिटेंशन कैंप कभी देखे ही नहीं, तो उन्हें पोस्टर में जेल में कैसे दिखाया गया. वह कुछ भी समझ नहीं पा रहे है. इसलिए वह शांतनु ठाकुर के पास गये.
साथ ही श्री पाल ने यह भी आरोप लगाया कि दस दिनों पहले उन्हें पंचायत सदस्य की ओर से कहा गया था कि पंचायत प्रधान एक आदमी भेज रहे हैं, जो उनकी एक तस्वीर लेगा. तस्वीरें लेते समय उनसे कहा गया था कि अभिषेक बनर्जी ने उनकी तस्वीर मांगी है. पंचायत कार्यालय उन्हें कुछ योजनाओं का लाभ मिल सकता है, इसके लिए बुलाया जा सकता है.
श्री ठाकुर ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस मतुआ समुदाय के वोट पाने के लिए उनके साथ चाल चल रही हैं. पंचायत में लाभ दिलाने के नाम पर किसी गरीब व्यक्ति की तस्वीर लेना और उसका इस तरह उपयोग करना घोर अपराध है. उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों से तृणमूल लोगों के साथ छल कर रही है. ममता बनर्जी मतुआ समुदाय के ठाकुरबाड़ी को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं. वह मतुआ घर की देव संपत्ति को लूटना चाहती हैं और इस काम में ममता बाला ठाकुर मदद कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है