तृणमूल पार्षद पर दिव्यांग क्रिकेटर को पीटने का आरोप

एक तृणमूल पार्षद पर एक दिव्यांग क्रिकेटर की पिटाई करने का आरोप लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:39 AM

बरानगर. एक तृणमूल पार्षद पर एक दिव्यांग क्रिकेटर की पिटाई करने का आरोप लगा है. पीड़ित का आरोप है कि हाल ही में भाजपा में शामिल होने पर उन्हें सत्तारूढ़ दल की नाराजगी का सामना करना पड़ा. डर के कारण वह लगभग घर में ही नजरबंद हैं. घटना बरानगर नगरपालिका के वार्ड एक के नॉर्दर्न पार्क की है. पीड़ित का नाम कमल सरकार है. उन्हें काजू के नाम से भी जाना जाता है. वह 23 मई को भाजपा की एक सार्वजनिक बैठक में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के हाथों भाजपा में शामिल हुए थे.

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात वह घर लौट रहा था. इस दौरान वार्ड 14 के तृणमूल पार्षद शांतनु मजूमदार उर्फ मेजर ने उन्हें परेशान किया. पीड़ित का दावा है कि इसके बाद शांतनु मजूमदार ने उसकी पिटाई कर दी. हालांकि शांतनु ने आरोपों से इंकार किया है. बारानगर नगर परिषद के सदस्य अंजन पाल ने कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी तरह से वांछनीय नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version