तृणमूल ने सुकांत के खिलाफ निर्वाचन आयोग में की शिकायत
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार के खिलाफ पश्चिम बंगाल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत की है
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार के खिलाफ पश्चिम बंगाल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत की है. तृणमूल की ओर से आयोग को पत्र देकर आरोप लगाया गया है कि भाजपा नेता मजूमदार ने उनकी पार्टी के नेताओं को इडी की कार्रवाई की धमकी दी है. पत्र में कहा गया कि गत शनिवार को गंगारामपुर में एक सभा में भाजपा नेता मजूमदार ने अपना वक्तव्य रखते हुए गंगारामपुर नगरपालिका के चेयरमैन प्रशांत मित्रा और उनके भाई विप्लव मित्रा (जो बालुरघाट लोकसभा सीट पर तृणमूल उम्मीदवार हैं) को धमकी दी. तृणमूल के अनुसार, भाजपा नेता ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रशांत जल्द इडी हिरासत में होंगे. बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी ने उपरोक्त मामले को लेकर निर्वाचन आयोग से समुचित कदम उठाने की मांग की है.