केंद्र में आये, तो बीपीएल परिवार को मुफ्त में देंगे गैस सिलिंडर : अभिषेक

केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर, तृणमूल कांग्रेस की ओर से हर बीपीएल परिवार को मुफ्त गैस सिलिंडर दी जायेगी. जब तक तृणमूल कांग्रेस सत्ता में रहेगी, लक्खी भंडार योजना बरकरार रहेगी. हुगली के पुरसुड़ा थाना क्षेत्र के सामता इलाके में तृणमूल प्रत्याशी मिताली बाग के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ये बातें कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:15 PM

हुगली.

केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर, तृणमूल कांग्रेस की ओर से हर बीपीएल परिवार को मुफ्त गैस सिलिंडर दी जायेगी. जब तक तृणमूल कांग्रेस सत्ता में रहेगी, लक्खी भंडार योजना बरकरार रहेगी. हुगली के पुरसुड़ा थाना क्षेत्र के सामता इलाके में तृणमूल प्रत्याशी मिताली बाग के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ये बातें कहीं. प्रधानमंत्री द्वारा यहां चुनावी सभा करने के कुछ दिनों बाद ही अभिषेक बनर्जी पुरसुड़ा पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके की फसल को नष्ट करने के लिए पीएम मोदी की रैली जिम्मेदार है.

अभिषेक ने कहा : भाजपा के विधायकों को बताना चाहिए कि उन्होंने केंद्र सरकार के पैसे से क्या-क्या किया है. उन्हें अपना हिसाब देना चाहिए.

बुधवार दोपहर तीन बजे हेलीकॉप्टर से एक फुटबॉल मैदान में उतरने के बाद अभिषेक गाड़ी से मंच पर पहुंचे. उन्होंने आरामबाग लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी मिताली बाग की मां के पैर छूकर सभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version