वोट बैंक की राजनीति के लिए भाजपा ने सारी हदें पार कर दी : अभिषेक

तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बीरभूम लोकसभा सीट पर पार्टी की उम्मीदवार शताब्दी राय और बर्दवान (पूर्व) सीट पर तृणमूल उम्मीदवार डॉ शर्मिला सरकार के समर्थन में क्रमश: रामपुरहाट और कालना में आयोजित जनसभाओं को वर्चुअली संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 10:07 PM

कोलकाता/बीरभूम/बर्दवान. तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बीरभूम लोकसभा सीट पर पार्टी की उम्मीदवार शताब्दी राय और बर्दवान (पूर्व) सीट पर तृणमूल उम्मीदवार डॉ शर्मिला सरकार के समर्थन में क्रमश: रामपुरहाट और कालना में आयोजित जनसभाओं को वर्चुअली संबोधित किया. खराब मौसम के कारण अभिषेक काे अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. वह हेलीकॉप्टर से जाने वाले थे. उन्होंने दोनों सभाओं में वर्चुअली माध्यम से अपना वक्तव्य रखा. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर अलग-अलग मुद्दों को लेकर भाजपा की आलोचना की. संदेशखाली की घटना को लेकर तृणमूल द्वारा जारी किये गये स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो का जिक्र करते हुए श्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि “बंगाल को बदनाम करने व वोट बैंक की राजनीति करने के लिए भाजपा ने सारी हदें पार कर दी है. संदेशखाली में दो हजार रुपये देकर महिलाओं से झूठी शिकायतें दर्ज करायी गयीं. भाजपा ने केवल बंगाल का ही नहीं, बल्कि यहां की 10 करोड़ जनता का भी अपमान किया है.” संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ यौन अत्याचार के आरोपों पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने पिछले सप्ताह को सोशल मीडिया पर एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि यह प्रकरण लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए भाजपा की एक ‘साजिश’ थी. कथित वीडियो में, संदेशखाली में भाजपा के मंडल अध्यक्ष होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है कि पूरी साजिश के पीछे विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का हाथ है. हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है, भाजपा ने उक्त वीडियो को फर्जी करार दिया है. सभा में बनर्जी ने भाजपा पर हमला जारी रखते हुए कहा कि “लोकतांत्रिक तरीके से भगवा दल के ‘एक-एक अंगों’ के टूटने का सिलसिला शुरू हो गया है.

लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर चरण के मतदान में तृणमूल ने भाजपा के एक-एक अंग को नष्ट करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. पहले चरण में भाजपा का सिर झुक गया है. दूसरे चरण में भगवा दल का कंधा टूट गया है. अब, तीसरे चरण में कमर, चौथे चरण में हाथ, पांचवें चरण में पैर, छठे चरण में घुटने टूट जायेंगे और सातवें चरण में भाजपा पूरी तरह से टूट जायेगी. बंगाल की जनता के साथ भाजपा नीत केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. केंद्रीय योजनाओं की राशि से बंगाल को वंचित किया जा रहा है. आगामी चार जून को पता चल जायेगा की बंगाल में भाजपा का हाल गत विधानसभा चुनाव के परिणाम से बुरा होगा.” इस दौरान अभिषेक ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों नहीं श्वेत पत्र दिखाते हैं कि वर्ष 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद मनरेगा का वह बकाया पैसा बंगाल को दिया गया है या नहीं. आवास योजना का भी पैसा नहीं दिया. यदि दिये जाने का सबूत पेश कर दें, तो मैं आज भी कहता हूं की राजनीति छोड़ दूंगा.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version