तृणमूल में भाजपा को भी उखाड़ फेंकने का है दम : ममता
ममता बनर्जी ने बुधवार को डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार और अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के समर्थन में मटियाबुर्ज में जनसभा को संबोधित किया.
संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार और अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के समर्थन में मटियाबुर्ज में जनसभा को संबोधित किया. सुश्री बनर्जी ने बुधवार को ही जादवपुर सीट से तृणमूल उम्मीदवार सायनी घोष के समर्थन में बारुईपुर पूर्व में सभा की और कोलकाता उत्तर से पार्टी प्रत्याशी सुदीप बंद्योपाध्याय के समर्थन में रोड शो किया.
मटियाबुर्ज में आयोजित सभा में सुश्री बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के साथ ही माकपा व कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा : बंगाल में भाजपा के खिलाफ असली लड़ाई तृणमूल ही लड़ रही है. कांग्रेस और माकपा दोनों ही पार्टियां भगवा दल की सहयोगी के रूप में यहां काम कर रही हैं. मैं आज जनता के सामने तथ्य देना चाहूंगी, चाहें तो ‘क्रॉस चेक’ कर लें. अनेक जगहों पर हुआ है. दमदम लोकसभा सीट पर माकपा ने तय किया है कि वह वहां भाजपा को समर्थन देगी. इतना ही नहीं, बरानगर विधानसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव में भी उनकी ऐसी ही योजना है. भाजपा से भी ज्यादा माकपा छलावा करना जानती है. इस पार्टी के खिलाफ तृणमूल ने लड़ाई लड़ी है और 34 वर्षों तक राज करने वाले वाममोर्चा को सत्ता से उखाड़ फेंका है. वाममोर्चा में सारे खराब नहीं थे, लेकिन माकपा ने सबसे ज्यादा अत्याचार किया है. वाममोर्चा का सफाया करने वाली तृणमूल में भाजपा को भी उखाड़ फेंकने का दम है. सुश्री बनर्जी यहीं नहीं थमीं. उन्होंने आगे कहा: तृणमूल यहां युवाओं को नौकरियां देने में लगी है, जबकि भाजपा नियुक्तियों को छीनने में. शिक्षक नियुक्तियों से जुड़े एक मामले को लेकर तृणमूल सुप्रीम कोर्ट गयी है, ताकि हजारों युवाओं का भविष्य खतरे में नहीं पड़े. जब राजनीतिक रूप से पश्चिम बंगाल में तृणमूल का मुकाबला करने में भाजपा विफल है, तब केंद्रीय जांच एजेंसियों का सहारा ले रहा है भगवा दल. तृणमूल नेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. बेवजह परेशान किया जा रहा है. दम है, तो मुझे और अभिषेक को गिरफ्तार कर दिखाएं. भाजपा के खिलाफ तृणमूल रुकेगी नहीं. धमकियों से तृणमूल डरने वाली नहीं है. केंद्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करना ही होगा. यह देश और देश वाशियों के हित के लिए जरूरी है. मोदी सरकार चार जून तक है.
बारुईपुर पूर्व में सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा : सुना है कि लोकसभा चुनाव का प्रचार समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री दो दिनों तक ‘ध्यान-योग’ में बितायेंगे. तमिलनाडु के कन्याकुमारी में दो दिन बिताने की बात है. उनके ध्यान-मग्न के प्रचार-प्रसार पर भी कृपया ध्यान दीजियेगा. सुश्री बनर्जी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की आलोचना करते हुए भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि तृणमूल सीएए, एनआरसी और यूसीसी को हर हाल में बंगाल में लागू नहीं होने देगी. उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी व अन्य मुद्दों पर भी भाजपा पर हमला बोला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है