खड़गपुर में बोलें पीएम. दुनिया की कोई भी ताकत सीएए को लागू होने से नहीं रोक सकती
खड़गपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को खड़गपुर शहर के नीमपुरा आर्य विद्यापीठ हाई स्कूल मैदान में मेदिनीपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने राज्य के सत्तारूढ़ दल पर हमला करते हुए कहा, “ तृणमूल घुसपैठियों का समर्थन करती है और राज्य के लोगों का विरोध करती है. वह राज्य के लोगों का भला नहीं चाहती. केवल घुसपैठियों को सुविधा देना चाहती है. वह अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए बंगाल में भयानक खेल खेल रही है. उन सभी क्षेत्रों की सीटों को तृणमूल अपने लिए सुरक्षित सीट मानती है, जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं. वह सीएए का विरोध कर भयानक साजिश रच रही है. ” मोदी ने कहा कि जब केंद्र सरकार सीएए जैसा महत्वपूर्ण कानून लेकर आयी, तो तृणमूल को डर लगने लगा. तृणमूल नेताओं ने भ्रम फैलाने के साथ-साथ झूठ बोलना भी शुरू कर दिया. मैं लोगों से वादा करता हूं कि दुनिया की कोई भी ताकत सीएए को लागू होने से नहीं रोक सकती. सीएए संवैधानिक गारंटी है. यह मोदी की गारंटी है.
पीएम ने कहा कि तृणमूल की राजनीति का मतलब बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाना, हिंदुओं की हत्या करना, दलितों पर अत्याचार करना है. तुष्टीकरण, आतंक और भाई-भतीजावाद पर मोदी ने कहा, “ मुख्यमंत्री अब भारत सेवाश्रम संघ, रामकृष्ण मिशन, इस्कॉन जैसी धार्मिक और सेवा संस्थाओं को छोटा कर रही हैं. तृणमूल रामनवमी की इजाजत नहीं देती. मोदी के खिलाफ वोट जिहाद का आह्वान करती है.” खड़गपुर की जनसभा में भीड़ देखकर प्रधानमंत्री ने दावा किया कि बंगाल के हर कोने से आवाज उठ रही है- एक बार फिर मोदी सरकार. भाजपा की आंधी ने तृणमूल के आतंक और भ्रष्टाचार के किले को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है. यह देखकर तृणमूल बौखला गयी है. सभा में लोगों की मौजूदगी बताती है कि पश्चिम बंगाल ने विकसित भारत का संकल्प ले लिया है.
मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल बंगाल को लूट रही है. राशन, आवास, जल जीवन मिशन सहित सभी योजनाओं में तृणमूल नेताओं ने भ्रष्टाचार किया है. तृणमूल नहीं चाहती कि बंगाल का विकास हो. पश्चिम बंगाल का विकास और सुरक्षा 10 वर्षों से मेरा एकमात्र मंत्र रहा है. मोदी ने कांग्रेस और तृणमूल को एक ही सिक्के के दो पहलू बताये हुए तंज कसा कि बंगाल में एक-दूसरे का विरोध और दिल्ली में दोस्ती. उन्होंने लोगों से अपील की कि केंद्र में मजबूत सरकार बने, इसके लिए भाजपा को वोट दें. वहीं, सभा में बच्चे राम-लक्ष्मण की वेशभूषा में पहुंचे थे. महिलाओं को संगीत की धुन पर नृत्य करते हुए देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है