धनियाखाली
तृणमूल का पलटवार : भाजपा सांसद ने की गड़बड़ी फैलाने की कोशिशहुगली. हुगली जिले में हुगली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने सोमवार को पांचवें चरण के मतदान के दौरान विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तृणमूल नेताओं पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया. सुबह वह धनियाखाली के दसघड़ा (एक) स्थित स्मृति पलाश प्राइमरी स्कूल के 117 नंबर बूथ में पहुंचीं, जहां वोटर सहायता केंद्र बना हुआ था. उस केंद्र में आशाकर्मी को प्राथमिक चिकित्सा व वोटरों को ठंडा पानी पिलाने के लिए तैनात किया गया था. यह सब देख कर भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी बरस पड़ीं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सहायता केंद्र की मदद से वोटरों को प्रभावित किया जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस को सहायता की जा रही है. उन्होंने सहायता केंद्र को तत्काल बंद करने की मांग की. उनके इस हंगामे से कुछ देर तक वहां तनाव का माहौल देखा गया. बाद में केंद्रीय और राज्य पुलिस ने मिलकर स्थिति को संभाला. लॉकेट चटर्जी वहां से धनियाखाली मुईदिपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंची. गत लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम तोड़ने के आरोप लाॅकेट चटर्जी के खिलाफ लगे थे. इस बार भी इसी बूथ पर गड़बड़ी करने का आरोप स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने लगाया है. इस बूथ पर उस वक्त तनावपूर्ण स्थिति बन गयी, जब तृणमूल कार्यकर्ताओं ने लॉकेट चटर्जी से अनुरोध किया कि वह यहां से चली जायें. तृणमूल का आरोप था कि वह यहां आकर चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी कर रही हैं. इसके बाद स्थिति और बिगड़ गयी. हालात को संभालने के लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय बल को हस्तक्षेप करना पड़ा. इस बीच, धनियाखाली की विधायक असीमा पात्र घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने आरोप लगाया कि लॉकेट चटर्जी यहां शांतिपूर्ण मतदान के दौरान गड़बड़ी करने के लिए हंगामा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी इसी तरह का नाटक करके यहां गड़बड़ी फैलायी गयी थी. अब फिर से बूथ पर तनाव पैदा कर रही हैं. उन्होंने दावा किया कि धनियाखाली से लॉकेट चटर्जी किसी भी स्थिति में जीत हासिल नहीं कर सकती हैं, इसलिए वह मतदान को प्रभावित कर रही हैं. वहीं, लॉकेट चटर्जी का दावा है कि यहां वोट सहायता केंद्र के नाम पर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. इसका विरोध करने पर तृणमूल कांग्रेस गड़बड़ी फैला रही है. कुछ समय बाद चुनाव आयोग की क्विक रिस्पांस टीम ने आकर स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों को शांत किया. लॉकेट चटर्जी के बूथ से निकलने के बाद ही स्थिति शांत हुई.
लॉकेट के खिलाफ ”डकैत-डकैत”, तो असीमा के लिए ”चोर-चाेर” के लगे नारे
उधर धनियाखाली के 159 नंबर मोहितपुर प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी के दौरे के दौरान भी हंगामा हुआ. जब लॉकेट वहां पहुंचीं, तो उनके समर्थकों ने धनियाखाली की विधायक असीमा पात्र के घर के सामने ”चोर चोर” के नारे लगाये. स्थानीय बूथ पर तैनात जवान और पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस दौरान असीमा पात्र के समर्थकों ने पलटवार करते हुए लॉकेट के खिलाफ ”डकैत-डकैत” की नारेबाजी करने लगे. इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में इस बूथ पर लॉकेट चटर्जी के खिलाफ ईवीएम तोड़ने का आरोप था. इस बार भी गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है