13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में हुई वोटिंग के अनुसार कोलकाता के 47 वार्डों में हार के कारणों की जांच कराएगी तृणमूल

Lok Sabha Election 2024 : पिछले कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल ने 132 वार्ड जीते थे, भाजपा ने तीन वार्ड, वाम मोर्चा ने दो, कांग्रेस ने दो और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन वार्ड जीते थे.बाद में विजयी निर्दलीय उम्मीदवार तृणमूल में शामिल हो गये. लेकिन इस बार कोलकाता के नतीजों का नजारा कुछ और ही दिख रहा है.

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election ) में तृणमूल ने कोलकाता की दोनों सीटें जीतीं है. लेकिन राज्य की सत्ताधारी पार्टी कोलकाता नगर निगम के 144 में से 47 वार्डों में पिछड़ गई है. हालांकि, दिसंबर 2021 के उपचुनाव में तृणमूल ने कोलकाता के सभी 132 वार्डों में जीत हासिल की थी. महज ढाई साल में ही सत्तारूढ़ खेमे में इस बात पर मंथन शुरू हो गया है कि कोलकाता के मतदाताओं के एक वर्ग ने उनसे मुंह क्यों मोड़ लिया.

सीएम ने फिरहाद हकीम को कोलकाता के नतीजों का विश्लेषण करने का दिया निर्देश

तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, पिछले शनिवार की बैठक में तृणमूल सुप्रीम लीडर ममता बनर्जी ने मेयर फिरहाद (बॉबी) हकीम को कोलकाता के नतीजों का विश्लेषण करने का विशेष निर्देश दिया था. वह निर्देश मिलने के बाद उत्तर व दक्षिण कोलकाता के तृणमूल नेताओं व कार्यकर्ताओं ने काम शुरू कर दिया है. पिछले कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल ने 132 वार्ड जीते थे, भाजपा ने तीन वार्ड, वाम मोर्चा ने दो, कांग्रेस ने दो और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन वार्ड जीते थे.बाद में विजयी निर्दलीय उम्मीदवार तृणमूल में शामिल हो गये. लेकिन इस बार कोलकाता के नतीजों का नजारा कुछ और ही दिख रहा है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए, ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी राजग सरकार

कोलकाता के नतीजों की समीक्षा जारी : डिप्टी मेयर

काशीपुर-बेलगछिया केंद्र के तृणमूल विधायक और कोलकाता नगर के डिप्टी मेयर अतीन घोष से जब कोलकाता नगर निगम के इस नतीजे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, अभी नतीजों के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने का समय नहीं है. लेकिन कुल मिलाकर हम कोलकाता के नतीजों की समीक्षा कर रहे हैं. हर वार्ड के नतीजों की समीक्षा की जा रही है. पार्टी के भीतर विस्तृत चर्चा के बाद ही सार्वजनिक रूप से कुछ कहा जा सकता है.

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में धारा 144 लागू, सातवें चरण के मतदान के बाद हुई थी हिंसा

कोलकाता नगर निगम के 144 वार्डों में से 45 पर भाजपा रही आगे

लोकसभा चुनाव के नतीजों का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि बीजेपी उत्तर कोलकाता के 24 वार्डों में आगे बढ़ी है. तृणमूल उम्मीदवार सुदीप बनर्जी की जीत पक्की है, वह 36 वार्डों में आगे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उस केंद्र के 20 वार्डों में आगे थी. इस बार वे चार और वार्डों में आगे बढ़े हैं. श्यामपुकुर विधानसभा में बीजेपी ने वार्ड 8, 21, 24 और 26 में जीत हासिल की है. भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय जोड़ासांको विधानसभा के वार्ड 22, 23, 25, 27, 38, 40, 41, 42 और 43 से आगे चल रहे हैं. चौरंगी विधानसभा के वार्ड नंबर 45, 47, 48, 49, 50, 51 और 52 में बीजेपी आगे चल रही है. हालांकि अभी भी समीक्षा जारी है.

Lok Sabha Election 2024 : हिरण्मय भट्टाचार्य को लगे चोर-चोर के स्लोगन, देव के प्रतिद्वंद्वी ने कहा, ममता बनर्जी ने केशपुर को बना दिया है पाकिस्तान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें