सालानपुर में पांच, तो बाराबनी में दो ग्राम पंचायतों में तृणमूल पीछे

आसनसोल लोकसभा चुनाव में बाराबनी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार को 26,523 वोटों की बढ़त मिलने के बाद भी स्थानीय स्तर के नेता उत्साहित नहीं है. सालानपुर ब्लॉक तृणमूल के उपाध्यक्ष भोला सिंह ने कहा कि यहां से तृणमूल उम्मीदवार को जितने वोटों की बढ़त मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 9:49 PM

आसनसोल/रूपनारायनपुर.

आसनसोल लोकसभा चुनाव में बाराबनी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार को 26,523 वोटों की बढ़त मिलने के बाद भी स्थानीय स्तर के नेता उत्साहित नहीं है. सालानपुर ब्लॉक तृणमूल के उपाध्यक्ष भोला सिंह ने कहा कि यहां से तृणमूल उम्मीदवार को जितने वोटों की बढ़त मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिली है. सालानपुर ब्लॉक से ही 15 से 20 हजार वोटों की मार्जिन की उम्मीद थी. लेकिन सिर्फ सात हजार की बढ़त ही यहां से मिली है. जिससे जीत का जश्न थोड़ा फीका हो गया है. कहां और कैसे चूक हुई है, इसपर मंथन चल रहा है. आगामी दिनों में इसे दुरुस्त किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार पार्टी नेता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि तृणमूल में रहकर कुछ लोगों ने अंदर ही अंदर पार्टी के खिलाफ काम किया, जिसके परिणामस्वरूप मार्जिन काफी घट गयी है, ऐसे लोगों को चिह्नित करने का कार्य शुरू किया गया है. 2022 के उपचुनाव में कई नेताओं को उनके इलाके में बेहतर प्रदर्शन के लिए मैजिकमैन की संज्ञा मिल गयी थी. ऐसे ही कुछ नेता अपनी बूथों में ही बढ़त दिलाने में नाकाम रहे.गौरतलब है बाराबनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो प्रखंड सालानपुर और बाराबनी हैं. यहां कुल बूथों की संख्या 254 है. जिसमें सालानपुर प्रखंड में 145 बूथ और 109 बूथ बाराबनी प्रखंड में हैं. सालानपुर अंतर्गत दो शहरी क्षेत्र चित्तरंजन और हिंदुस्तान केबल्स के अलावा 11 ग्राम पंचायत हैं. सभी पर तृणमूल का कब्जा है. 11 में से पांच ग्राम पंचायतों सालानपुर से 330 वोट, देंदुआ से 268 वोट,, फूलबेड़िया बोलकुंडा से 119 वोट, बासुदेवपुर जेमारी से 313 और एथोड़ा से 157 वोटों की बढ़त भाजपा उम्मीदवार को मिली है. तृणमूल उम्मीदवार को शहरी क्षेत्र चित्तरंजन से 886 वोट, केबल्स से 182 वोट, ग्राम पंचायत इलाकों अल्लाडी से 1275 वोट, रूपनारायणपुर से 680 वोट, आचरा से 530 वोट, उत्तररामपुर जीतपुर से 2019 वोट, कोल्ला से 1056 वोट, सामडी से 416 वोटों की बढ़त मिली. सभी ग्राम पंचायतों के तृणमूल के कब्जे में होने के बावजूद पांच ग्राम पंचायतों से बढ़त नहीं मिलना, तृणमूल नेताओं को परेशान किये हुए है. जिसे लेकर मंथन चल रहा है.बाराबनी प्रखंड के आठ ग्राम पंचायतों में से भाजपा को दो पंचायतों नूनी में 360 वोट और दोमुहानी में 116 वोटों की बढ़त मिली. तृणमूल को पानुड़िया में 3680 वोटों, जामग्राम में 419 वोटों, पुछड़ा में 2434 वोट, बाराबनी में 1980 वोट, इटापाड़ा में 88 वोट और पांचगछिया में 4400 वोटों की बढ़त मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version