राष्ट्रीय राजनीति में तृणमूल अप्रासंगिक : शुभेंदु
विरोधी नेताओं के घर-घर घूम कर भी अभिषेक बनर्जी को कोई लाभ नहीं होने वाला है. तृणमूल एक क्षेत्रीय पार्टी है.
कोलकाता. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में तृणमूल कांग्रेस अप्रासंगिक है. विरोधी नेताओं के घर-घर घूम कर भी अभिषेक बनर्जी को कोई लाभ नहीं होने वाला है. तृणमूल एक क्षेत्रीय पार्टी है. यहां पर उसके लिए कोई जगह नहीं है. उनका कहना था कि बंगाल में हमें भले ही 12 सीटें मिली हैं, लेकिन भाजपा को दो करोड़ 39 लाख वोट मिले हैं. तृणमूल ने जोरशोर से सांप्रदायिक स्तर पर प्रचार किया. अल्पसंख्यक वोटों का ध्रुवीकरण कराया गया, इसलिए उसकी सीटें बढ़ गयीं. भाजपा विधायक ने कहा कि केंद्र की सरकार स्थिर सरकार होगी. पीएम मोदी को 300 से अधिक सांसदों का समर्थन प्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है