तृणमूल नेता पर मैदान दखल का लगा आरोप

बताया गया है कि मैदान दखल करने आये तृणमूल नेता से वहां क्लब के सदस्यों व अन्य स्थानीय लोगों में जब कर तूतू-मैंमैं हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 1:04 AM

पुरुलिया. जिले के झालदा थाना क्षेत्र के तुलिन इलाके में खेल के मैदान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता पर लगा है. बताया गया है कि मैदान दखल करने आये तृणमूल नेता से वहां क्लब के सदस्यों व अन्य स्थानीय लोगों में जब कर तूतू-मैंमैं हुई. हाथापाई की नौबत आ गयी. बवाल की सूचना पाकर भारी पुलिस बल वहां पहुंचा, तब जाकर स्थिति काबू में आयी. उत्तेजना के मद्देनजर वहां पुलिस टुकड़ी बैठा दी गयी है. स्थानीय क्लब के सदस्य योगेश्वर महतो और आजसू दल के नेता विनायक गोस्वामी ने बताया कि पुरुलिया रांची राज्य सड़क के किनारे लगभग 150 डिसमिल भूमि पर एक खेलने का मैदान है, जहां वर्षों से स्थानीय युवाओं के साथ स्कूली विद्यार्थी खेलते-कूदते हैं. हाल में देखा गया कि झालदा एक नंबर पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष और तृणमूल के पुरुलिया जिला अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष शेख सुलेमान उस भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले दिनों वह अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और मशीन से मैदान के हिस्से को घेरने लगे, जिसका स्थानीय लोगों ने पुरजोर विरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version