जगदल : फायरिंग के मामले में तृणमूल नेता गिरफ्तार

मंगलवार की रात इलाका दखल को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच विवाद के बाद हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने जिला तृणमूल उपाध्यक्ष दिगिलेश सिंह को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2024 1:10 AM

तृणमूल नेता ने किया आरोप से इनकार

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाना अंतर्गत अचला बागान रोड इलाके में मंगलवार की रात इलाका दखल को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच विवाद के बाद हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने जिला तृणमूल उपाध्यक्ष दिगिलेश सिंह को गिरफ्तार किया है. हालांकि, तृणमूल नेता ने फायरिंग के आरोप से इनकार किया है.

जानकारी के अनुसार भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 18 की तृणमूल पार्षद सुनीता सिंह के बेटे नमित सिंह और तृणमूल नेता दिगिलेश सिंह के बीच इलाका दखल को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. मंगलवार की रात दोनों गुटों के बीच अचला बागान रोड पर गोलीबारी हुई थी.

घटना की जानकारी मिलते ही जगदल थाने से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. इस मामले में दिगिलेश सिंह ने कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version