21 जुलाई की सभा से घर लौटते तृणमूल नेता की मौत

सभा से घर लौट रहे नदिया जिले के एक तृणमूल नेता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 1:32 AM

कल्याणी. 21 जुलाई की सभा से घर लौट रहे नदिया जिले के एक तृणमूल नेता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. सड़क पार करते समय वह एक मोटरसाइकिल की चपेट में आ गये, जिससे दुर्घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने तृणमूल नेता की मौत पर दुख व्यक्त किया है. रविवार को राज्य के विभिन्न जिलों से तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक 21 जुलाई की रैली में शामिल हुए थे. उस भीड़ में चांद मोहम्मद भी शामिल थे. वह नदिया जिला के कालीगंज के रहने वाले थे. चांद मोहम्मद स्थानीय पंचायत संघ के भूमि प्रशासक थे. रविवार को अन्य तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ वह भी ममता बनर्जी काे सुनने गये थे. स्थानीय तृणमूल सूत्रों के अनुसार चांद मोहम्मद रविवार की सुबह ट्रेन से सियालदह गये थे. इसके बाद वहां से पैदल चलकर धर्मतला पहुंचे थे. रैली के बाद भागीरथी एक्सप्रेस से घर लौट रहे थे. पलाशी स्टेशन से घर जाने के क्रम में वह हादसे का शिकार हो गये. 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करते समय एक बाइक की चपेट में आ गये. चांद मोहम्मद को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चांद को बचाया नहीं जा सका.

डॉक्टरों ने बताया कि चांद मोहम्मद की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version