तृणमूल नेता ने ही लगाया तृणमूल पार्षद और चेयरमैन के खिलाफ कटमनी लेने का आरोप
सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाते हुए तृणमूल नेता ने तृणमूल परिचालित रघुनाथपुर नगरपालिका की चेयरमैन तथा कुछ पार्षदों के खिलाफ कटमनी लेने का आरोप लगाया है.
प्रतिनिधि, पुरुलिया. सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाते हुए तृणमूल नेता ने तृणमूल परिचालित रघुनाथपुर नगरपालिका की चेयरमैन तथा कुछ पार्षदों के खिलाफ कटमनी लेने का आरोप लगाया है. रघुनाथपुर शहर तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुकुमार रॉय इन दिनों सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लगातार सोशल मीडिया में अपनी ही पार्टी के कुछ पार्षदों के खिलाफ लगातार निशाना साध रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने उन पार्षदों के इस्तीफे की भी मांग की है. सुकुमार राय ने कहा कि रघुनाथपुर नगरपालिका के छह नंबर वार्ड में कुछ दिन पहले ही एक पक्की सड़क तैयार हुई थी. लेकिन निर्माण कार्य में सामग्री इतनी खराब इस्तेमाल हुई है कि कुछ ही माह में यह सड़क पूरी तरह से टूटने लगी है. जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. साथ-साथ उन्होंने कहा कि शहर के आठ नंबर वार्ड में लाइब्रेरी के निकट 160 मीटर के लगभग पिच सड़क निर्माण का कार्य आरंभ हुआ है. लेकिन वहां भी उन्होंने देखा कि निर्माण कार्य के लिए निर्धारित नियमों के तहत कार्य नहीं हो रहा है. बेहद निम्न स्तरीय कार्य हो रहा है. स्थानीय लोगों से उन्हें इस बाबत जानकारी मिली है. उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा कि सड़क निर्माण कार्य में भी पूरी तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि नगरपालिका के कई इलाकों में इस तरह के कार्यों में भ्रष्टाचार होने के कारण ही रघुनाथपुर नगरपालिका के 13 वार्ड में से 12 वार्ड में लोकसभा चुनाव के दौरान तृणमूल को पराजय का मुंह देखना पड़ा है और इसके लिए कुछ पार्षद आरोपी हैं जो विकास के कार्य नहीं कर रहे हैं. जबकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं सांसद अभिषेक बनर्जी लगातार इस राज्य के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. वहीं रघुनाथपुर के कुछ पार्षदों तथा चेयरमैन की मिली भगत से हर कार्य में भ्रष्टाचार हो रहा है. शहरवासियों को नागरिक सेवा प्राप्त नहीं हो रही है. इसलिए वह मांग करते हैं कि इस हार के कारण आरोपी पार्षदों को उनके पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद मालविका साईं ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में कोई भी भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है. सुकुमार रॉय अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए झूठा आरोप लगा रहे हैं. नगरपालिका की चेयरमैन तरुणी बाउरी ने कहा कि नगरपालिका में सभी तरह के कार्य नियमों के अनुसार ही चल रहे हैं. छह नंबर वार्ड की सड़क में कुछ गड़बड़ी होने के कारण रास्ता टूट गया था. जिसकी तुरंत मरम्मत कर दी गयी है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर जो सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है वह नियमों के तहत चल रहा है. कटमनी का आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि चुनाव में परिणाम खराब हुआ है. इसे लेकर पार्टी विचार विमर्श करेगी. इस दिन देखा गया सड़क निर्माण कार्य जिस स्थान पर हो रहा है वहां निर्माण कार्य को लेकर किसी भी तरह की जानकारी वाला बोर्ड नहीं लगाया गया है. इस पर नपा अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही आम जनता की जानकारी के लिए निर्माण कार्य की पूर्ण जानकारी सहित विवरण पट्टा लगा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है