बर्दवान में ‘गधा’ कहे जाने पर खोया आपा, वृद्धा को पीट कर मार डाला, आरोपी तृणमूल नेता गिरफ्तार

वृद्धा का कसूर बस इतना था कि अप्रिय बात से चिढ़ कर उन्होंने उस नेता को ‘गदहा’ कह दिया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर थाने में हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी तृणमूल नेता व उक्त ग्राम पंचायत के सदस्य विश्वजीत आचार्य को गिरफ्तार कर लिया.

By Shinki Singh | July 2, 2024 6:57 PM

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान के केतुग्राम थाना क्षेत्र के सीताहाटी ग्राम पंचायत के एक तृणमूल नेता को प्रेम-प्रसंग को लेकर दो परिवारों में सुलह के दौरान एक पक्ष की महिला की कही बात इतनी चुभी कि वह आपे से बाहर हो गया. आरोप के अनुसार नेता ने वृद्ध महिला को पीट-पीट कर मार डाला. वृद्धा का कसूर बस इतना था कि अप्रिय बात से चिढ़ कर उन्होंने उस नेता को ‘गदहा’ कह दिया. मृत वृद्ध महिला का नाम बिंदुबाला देवी(62) बताया गया है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर थाने में हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी तृणमूल नेता व उक्त ग्राम पंचायत के सदस्य विश्वजीत आचार्य को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी तृणमूल नेता गिरफ्तार

शव को पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए कटवा महकमा अस्पताल भेज दिया है. मंगलवार को कटवा महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताया गया है कि प्रेम प्रसंग में एक युवती अपने प्रेमी के साथ भाग कर पड़ोस के गांव में चली गयी थी. उसके बाद लड़की के परिजन युवक के घर गये और लड़की को वापस लाने की कोशिश की.लेकिन इलाके के ग्राम पंचायत सदस्य ने युवक के परिवार का पक्ष लिया. ”प्रभावशाली” पंचायत सदस्य ने कथित तौर पर लड़की के मां-बाप को धमकाया.आरोपी पंचायत सदस्य विश्वजीत आचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया. वह केतुग्राम के नैहाटी गांव का निवासी है.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा, विकास के जो काम नरेन्द्र मोदी करता है, तृणमूल कहती है कि ‘ऐटा होते देबो ना’

क्या है मामला

स्थानीय सूत्रों की मानेंं, तो इनायतपुर व नैहाटी केतुग्राम ब्लॉक-02 में सीताहाटी ग्राम पंचायत पड़ती है. लड़की वाले इनायतपुर गांव के रहनेवाले हैं. पेशे से किसान दीपक दास व इति दास की दो बेटियों में बड़ी बेटी पूजा हायर सेकेंडरी परीक्षा में फेल हो गयी है. छोटी बेटी कक्षा एक की छात्रा है. इति ने बताया कि पूजा रविवार को दोपहर करीब 1:00 बजे घर से गायब हो गयी थी. घरवालों को खोज में पता चला कि उनकी बेटी पास के नैहाटी गांव के निवासी अर्जुन देबनाथ के बेटे अभी देबनाथ के साथ प्रेम-प्रसंग में भाग कर चली गयी है. फिर इति दास अपने पति, जेठ व पड़ोस की महिला के साथ अर्जुन देबनाथ के घर गयी. वहां जाकर पता चला कि पूजा उस घर में है. पर देबनाथ परिवार, पूजा से बात तक नहीं करने दे रहा था.

बाकी दो आरोपी फरार

तभी उस गांव के पंचायत सदस्य विश्वजीत आचार्य वहां आ गये और हमें घर लौट जाने की धमकी दी. कहा कि लड़की से मिलने नहीं दिया जायेगा.जिसके बाद हंगामा बढ़ता गया. पुलिस ने कल रात तृणमूल के पंचायत सदस्य विश्वजीत आचार्य को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बाकी दो आरोपी फरार हैं. घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा है. अलबत्ता, केतुग्राम 2 पंचायत समिति के अध्यक्ष विकास विश्वास ने कहा कि बुजुर्ग महिला को दिल का मर्ज था. उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है. मामले में तृणमूल नेता व पंचायत सदस्य को नाहक फंसाया जा रहा है.

Lok Sabha Speaker Election: राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी से मांगा समर्थन, अभिषेक बनर्जी बोले- कांग्रेस ने लिया एकतरफा फैसला

Next Article

Exit mobile version