दुर्गापुर. शहर के वार्ड 37 के अंगदपुर इलाके में सुबह की सैर पर निकले भाजपा नेता दिलीप घोष से तृणमूल कांग्रेस के निवर्तमान पार्षद स्वरूप मंडल का सामना हुआ. इस पर स्वरूप मंडल आगे बढ़े और शिष्टाचार दिखाते हुए दिलीप घोष से हाथ मिला कर हाल-चाल पूछा. इसके साथ ही शहर में अटकलों का बाजार गर्म हो गया. बताया गया है कि बुधवार सुबह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष वार्ड 37 के अंगदपुर इलाके में सुबह की सैर पर निकले थे. वहां अर्जुनपुर इलाके में वह चाय की चर्चा में शामिल हुए. मौके पर दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लक्ष्मण घरुई सहित भाजपा के कई नेता भी उपस्थित थे. तब उक्त वार्ड के निवर्तमान पार्षद स्वरूप मंडल भी सुबह की सैर पर निकले और सामना होते ही दिलीप घोष के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया. बाद में दिलीप घोष ने कहा कि वार्ड 37 के अर्जुनपुर, अंगदपुर इलाके में भाजपा के अच्छे-खासे वोटर हैं. सुबह की सैर के दौरान इलाके के तृणमूल पार्षद वहां से गुजर रहे थे. वह शिष्टाचार दिखाते हुए पास आये और हाथ मिला कर हाल-चाल पूछा. बकौल दिलीप, “मैंने भी उनकी कुशल-क्षेम पूछी और फिर हमदोनों अपने-अपने रास्ते हो लिये.” भाजपा नेता के अनुसार हम सब एक ही समाज में रहते हैं. शिष्टाचार होना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्यवश संकीर्ण होती मानसिकता से अब शिष्टाचार निभाने की गुंजाइश भी सिमटती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है