19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात में से पांच विस क्षेत्रों में मिली तृणमूल को बढ़त, दो में भाजपा को

तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने निकटतम उम्मीदवार भाजपा के एसएस आहलूवालिया को 61,564 मतों के अंतर से पराजित किया. माकपा उम्मीदवार जहांआरा खान तीसरे स्थान पर रहीं. श्री सिन्हा को 6,05,645 वोट, श्री आहलुवालिया को 5,44,077 वोट और सुश्री खान को 1,05,454 वोट मिले.

आसनसोल.

तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने निकटतम उम्मीदवार भाजपा के एसएस आहलूवालिया को 61,564 मतों के अंतर से पराजित किया. माकपा उम्मीदवार जहांआरा खान तीसरे स्थान पर रहीं. श्री सिन्हा को 6,05,645 वोट, श्री आहलुवालिया को 5,44,077 वोट और सुश्री खान को 1,05,454 वोट मिले. लोकसभा अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्रों में से पांच पर तृणमूल उम्मीदवार श्री सिन्हा को और दो पर भाजपा उम्मीदवार श्री आहलूवालिया को बढ़त मिली. तृणमूल के कब्जे वाली पांचों विधानसभा आसनसोल नॉर्थ, बाराबनी, पांडवेश्वर, रानीगंज व जामुड़िया में तृणमूल उम्मीदवार को और भाजपा के कब्जे वाली दो विधानसभा कुल्टी तथा आसनसोल साउथ से भाजपा उम्मीदवार को बढ़त मिली. पांडवेश्वर से तृणमूल उम्मीदवार को सबसे अधिक 40,025 वोटों की बढ़त मिली. यहां तृणमूल को 94,704 वोट और भाजपा को 54,684 वोट मिले. बाराबनी से तृणमूल उम्मीदवार को 26,523 वोटों की बढ़त मिली. यहां तृणमूल को 89,042 वोट और भाजपा को 63,516 वोट मिले. जामुड़िया से तृणमूल उम्मीदवार को 11,871 वोटों की बढ़त मिली. यहां तृणमूल को 77,209 वोट और भाजपा को 65,338 वोट मिले. रानीगंज से तृणमूल उम्मीदवार को 4,452 वोटों की बढ़त मिली. तृणमूल को यहां 83,685 वोट और भाजपा को 79,233 वोट मिले. सबसे कम आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार को बढ़त मिली. यहां के विधायक राज्य के कानून मंत्री मलय घटक हैं. यहां से 4,367 वोटों की बढ़त मिली. तृणमूल उम्मीदवार को 94,825 वोट और भाजपा को 90,458 वोट मिले. कुल्टी से भाजपा उम्मीदवार को 15,053 वोटों की बढ़त मिली. यहां भाजपा को 94,108 वोट और तृणमूल को 79,055 वोट मिले. आसनसोल साउथ से भाजपा को 12,157 वोटों की बढ़त मिली. यहां की विधायक भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पाल हैं. भाजपा को यहां 96,739 वोट और तृणमूल को 84,582 वोट मिले.निर्दलीय दीपिका बाउरी को मिले 10,647 वोट, एसयूसीआइ को सबसे कम 4358 वोटआसनसोल सीट पर इस बार चुनाव में कुल सात उम्मीदवार मैदान में थे. तृणमूल, भाजपा और माकपा के अलावा बसपा के सनी कुमार साह, एसयूसीआइ के अमरनाथ चौधरी, दो निर्दलीय उम्मीदवार दीपिका बाउरी और सुजीत पाल मैदान में थे. निर्दलीय श्रीमती बाउरी को 10,647 वोट, बसपा के श्री साह को 8,557 वोट, निर्दलीय श्री पाल को 4760 वोट और एसयूसीआइ के श्री चौधरी को सबसे कम 4358 वोट मिले. तीन प्रमुख राजनीति पार्टियों के बाद सबसे अधिक वोट नोटा में 15,510 गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें