WB News : एनआइए के समक्ष नहीं पेश हुए तृणमूल के नेता व कार्यकर्ता

WB News : तृणमूल नेताओं व कार्यकर्ताओं को एनआइए द्वारा तलब किये जाने को लेकर पार्टी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने पहले ही आलोचना की थी. उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पूर्व मेदिनीपुर में कांथी व तमलुक लोकसभा सीटों पर भगवा दल को हार का डर है.

By Shinki Singh | March 28, 2024 6:26 PM
an image

WB News : पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर के भूपतिनगर में हुए विस्फोट की जांच के तहत राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने मामले से जुड़े सुबीर माइति, मानस कुमार पारुआ, नव कुमार पांडा समेत तृणमूल कांग्रेस के कुछ अन्य नेता व कार्यकर्ताओं को पूछताछ के लिए तलब किया था. उन्हें गुरुवार को न्यूटाउन स्थित एनआइए कार्यालय में हाजिर होने का कहा गया था, लेकिन वे केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में हाजिर नहीं हुए.

क्या है मामला

गौरतलब है कि तीन दिसंबर, 2022 को भूपतिनगर के नाडुयाविला ग्राम में राज कुमार मान्ना की दो मंजिली इमारत में विस्फोट हुआ था. घटना में तीन लोग मारे गये थे. शुरू में राज्य पुलिस मामले की जांच कर रही थी. बाद में एनआइए ने जांच का जिम्मा ले लिया. कुणाल घोष ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वे केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश न हों. गौरतलब है कि पक्ष व विपक्ष एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप करने में लगा हुआ है.

Mamata Banerjee : सीएए पर भड़कीं ममता बनर्जी कहा, पोर्टल पर जाकर अगर आपने किया आवेदन तो नागरिकता होगी रद्द

कुणाल घोष ने कहा,कानूनी लड़ाई की ओर रुख कर सकता है पार्टी

तृणमूल नेताओं व कार्यकर्ताओं को एनआइए द्वारा तलब किये जाने को लेकर पार्टी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने पहले ही आलोचना की थी. उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पूर्व मेदिनीपुर में कांथी व तमलुक लोकसभा सीटों पर भगवा दल को हार का डर है, इसलिए अब केंद्र में सत्ता के बल पर एनआइए का सहारा लिया जा रहा है. उसका दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा था कि इस मामले को लेकर पार्टी नेतृत्व गंभीर है और वह कानूनी लड़ाई की ओर रुख कर सकता है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जताया विरोध, चुनाव आयोग से मिलेगा I.N.D.I.A गठबंधन

Exit mobile version