हुगली. पोलवा के राजहाट ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने प्रधान प्रियंका सूर के खिलाफ प्रदर्शन किया. पंचायत के 21 सदस्यों में से कई लोगों का आरोप है कि प्रधान केवल अपने करीबी लोगों के साथ ही काम कर रही हैं, जबकि पार्टी के अन्य लोग वंचित है. फिफ्टीन फाइनेंस के पैसे से काम शुरू हो गया है, लेकिन क्षेत्र का विकास कार्य ठप पड़ा है. बुधवार को इसके समाधान के लिए पंचायत सदस्य कार्यालय में इकट्ठा हुए और हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति इतनी बिगड़ी कि प्रधान प्रियंका सूर, कार्यालय छोड़कर चली गयीं.
तृणमूल कांग्रेस के राजहाट क्षेत्र के अध्यक्ष रूप कुमार कर का आरोप है कि प्रधान मनमानी कर रही हैं और पार्टी के सदस्यों की बात नहीं सुनतीं है. वहीं, एक कार्यकर्ता संदीप मालाकार ने एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि प्रधान, व्यक्तिगत समस्याओं को पंचायत में हल करती हैं. इधर, प्रधान प्रियंका सूर ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह हमेशा समस्याओं को हल करने की कोशिश करती हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत के सदस्य कार्यालय में आते ही नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है