सांगठनिक ताकत और मजबूत करने में जुटी तृणमूल महिला कांग्रेस

लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने महिलाओं के वोट अपने पक्ष में करने के लिए लक्खी भंडार योजना को भी प्रचार का हथियार बनाया था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:22 PM

कोलकाता. लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने महिलाओं के वोट अपने पक्ष में करने के लिए लक्खी भंडार योजना को भी प्रचार का हथियार बनाया था. चुनाव में बंगाल में तृणमूल ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है. अब तृणमूल कांग्रेस अपनी महिला इकाई तृणमूल महिला कांग्रेस की सांगठनिक ताकत को और मजबूत करने में जुट गयी है. इस बाबत तृणमूल महिला कांग्रेस की राज्य समिति की बैठक हुई, जिसमें संगठन की जिलाध्यक्ष भी शामिल रहीं. बैठक की अध्यक्षता तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य ने किया. तृणमूल की महिला संगठन को मजबूत करने के लिए आगामी कार्यसूची निर्धारित की गयी है. अगस्त में तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से ब्लॉक स्तर पर राज्यभर में बैठक की जायेगी. सितंबर में दो सप्ताह तक राज्य के संगठनात्मक जिलों में संगठन की महिला कर्मियों व सदस्यों को लेकर ‘मुखोमुखी आमरा’ नामक कार्यशाला आयोजित की जायेगी. इधर, 21 जुलाई को धर्मतला में होने वाली तृणमूल की ‘शहीद दिवस’ की रैली के प्रचार में पार्टी की महिला इकाई जुटेगी. इसके तहत बुधवार यानी तीन जुलाई से 18 जुलाई तक हर जिले में ‘शहीद दिवस’ की रैली के समर्थन में कार्यशाला आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version