तृणमूल विधायक ने केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना
राज्य विधानसभा में सबसे कम उम्र की विधायक मधुपर्णा भी रविवार को शहीद दिवस की सभा में शामिल हुईं.
बनगांव. उत्तर 24 परगना के बनगांव के ठाकुनगर स्थित ठाकुरबाड़ी परिवार से जुड़ीं राज्यसभा सांसद व मतुआ समुदाय की सदस्य ममता बाला ठाकुर की 25 वर्षीया बेटी व बागदा विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक मधुपर्णा ठाकुर ने अपने चचेरे भाई व केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर पर निशाना साधा है. राज्य विधानसभा में सबसे कम उम्र की विधायक मधुपर्णा भी रविवार को शहीद दिवस की सभा में शामिल हुईं. उन्होंने मंच से ही केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर पर कटाक्ष करते हुए कहा : चुनाव से पहले नारी सम्मान और शक्ति की बात करनेवाले सात अप्रैल को मेरे बड़े भाई व भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर ने आधी रात को मेरी मां और मुझे घर से बाहर कर दिया था. इसका जवाब भाजपा नहीं दे रही है. उन्होंने कहा : भाजपा की ममता बनर्जी के सामने खड़े होने की क्षमता नहीं है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा : मेरे बड़े भाई शांतनु ठाकुर को डायबिटीज है, उन्हें सलाह देंगे कि अगली बार वह बैठ जायें, अब और कष्ट नहीं करना पड़ेगा, मुझे दायित्व दे, आपकी बहन पूरे बंगाल की यात्रा करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है